विधायक ने मध्य प्रदेश की सबसे शर्मनाक घटना बताया
देवरी कलां। बिजली बिल बकाया जमा ना करने पर मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी देवरी द्वारा एक महिला के घर से जबरन पलंग की कुर्की कर वाहन से ले जाते समय अपना सामान बचाने के लिए अर्धनग्न अवस्था में नहानी से निकलकर अपना सामान बचाने के लिए कर्मचारियों के पीछे दौड़ती दिखाई दी। जिसका एक वृद्ध महिला का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद देवरी नगर में राजनीति भी गरमा गई है । क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों की करतूतों को मध्यप्रदेश में यह बेहद शर्मनाक बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। वही इस मामले में शनिवार की शाम को युवक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाना पहुंचकर विद्युत कंपनी के कर्मचारियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी को ज्ञापन भी दिया गया है।
मामला कुछ इस तरह का है कि
नगर के कौशल किशोर वार्ड में देवरी नगर के विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों द्वारा घरेलू विद्युत बिल ना भरने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस देकर कुर्की की कार्यवाही की जा रही है इसी सिलसिले में गत दिवस कौशल किशोर वार्ड में कंपनी के कर्मचारी कुर्की के आदेश पर अमल करते हुए जब बुजुर्ग महिला उपभोक्ता के घर से पलंग वगैरह का सामान उठाने का प्रयास किया गया तो नहाने में नहा रही मुझे महिला अर्धनग्न हालत में विद्युत कर्मचारियों से अपना सामान छुडाने की जद्दोजहद करती नजर आई। बुजुर्ग महिला के चीखने चिल्लाने के बाद विधुत कर्मचारी भी सकपका गए और उन्हें महिला के घर से कुर्क किए गए सामान को वापस लौटा कर खाली हाथ जाना पड़ा।दरअसल इस बुजुर्ग महिला की बहू रेखा अहिरवार के नाम से बिजली कनेक्शन है जिसका करीब 19473 बिल बकाया है।विजली विभाग द्वारा उपभोक्ता को कुछ दिन पहले नोटिस भी दिया गया था।जिसके बाद ये कार्यवाही की गई । उस समय घर पर कोई नहीं था केवल मेरी सास नहा रही थी।
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम और बदहवास बुजुर्ग महिला का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने मध्यप्रदेश में इस तरह की घटना की निंदा करते हुए इसे बेहद शर्मनाक बताया है। उन्होंने भाजपा की सरकार के इशारों पर की जा रही कुर्की की कार्रवाई की भी आलोचना की।
वही विजली विभाग के अधिकारी मंदीप डिमहा से जब इस संबंध में बताया की कार्यवाही के दौरान बुजुर्ग महिला द्वारा बताया गया कि उनका बेटा और बहू उसे छोड़कर चले गए है। जबकि विजली कनेक्शन बहु के नाम पर है ।इसलिए महिला का सामान मौके पर ही लौटा दिया गया।
Leave a Reply