सागर | बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जी. एन. चौकीकर ने जिला कलेक्टर सागर के निर्देशन मे देवरी शहर वितरण केन्द्र के दो लाइन परिचायको को देर रात निलंबित करते हुए दो बाह्य स्त्रोत कर्मचारियों को सेवा से पृथक कर ब्लैक लिस्टेड कर दिया
है । उल्लेखनीय है कि सागर जिले के अंतर्गत म.प्र. पूर्व क्षे.वि.वि.क. लि. देवरी के शहर वितरण केन्द्र के अंतर्गत कौशल किशोर वार्ड में 36 वर्षीय श्रीमति रेखा अहिरवार पनि राजेश अहिरवार के घरेलू विद्युत कनेक्शन पर 19716 की राशि बकाया होने पर वसूली अभियान के तहत 20/03/2023 को दोपहर 12:30 बजे देवरी शहर वितरण केन्द्र के 4 कर्मचारी क्रमशः शिवकुमार शर्मा एवं देवेन्द्र मिश्रा लाइन परिचायक तथा विवेक रंजक व मनोज चढ़ार बाह्य स्त्रोत कर्मचारी श्रीमति रेखा अहिरवार के घर गये जहां पर उन्होने बिल की बकाया राशि जमा करने का अनुरोध किया राशि जमा ना किये जाने पर कर्मचारियों द्वारा बरामदे में रखें पलंग व प्लाई को उठाया गया।
अधीक्षण अभियंता श्री चौकीकर ने जानकारी देते हुए बताया कि 25/03/2023 को रात्रि 10 बजे उक्त घटनाक्रम के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर परीक्षण करने पर पाया गया कि बकाया राशि वसूली हेतु उपरोक्त चारो कर्मचारियों द्वारा अवैधानिक एवं नियम विरुद्ध तरीके से कार्यवाही की गई थी देर रात जिला कलेक्टर सागर के निर्देशन में रात्रि 01 बजे अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए शिवकुमार शर्मा व देवेन्द्र मिश्रा लाइन परिचायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं विवेक रंजक व मनोज चढार दोनो बाहय स्त्रोत कर्मचारियों को सेवा से पृथक कर ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। कार्यपालन अभियंता सचा / सचा संभाग रहली द्वारा देवरी शहर वितरण केन्द्र प्रभारी कनिष्ठ यंत्री मनदीप ढीमा की आगामी दो वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है साथ ही उक्त अवांछित घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने वाले बाह्य स्त्रोत कर्मचारी। विवेक रजक के विरुद्ध 25/03/2023 को पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसे देवरी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply