लाडली बहना योजना का निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया

ईकेवाईसी एवं मात्र महिलाओं के फार्म जमा किये गए


देवरी कलां।देवरी के सुखचैन बार्ड में भाजपा नेता संदीप जैन बबलू सिनेमा के तत्वावधान में जिला योजना समिति सदस्य शशि उमेश पलिया की उपस्थिति में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पात्र महिलाओं के आधार कार्ड, समग्र आईडी,डी बी टी लिंकेज आदि की ईकेवाईसी हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वार्ड पार्षद शशि उमेश पलिया ने बताया कि 270 महिलाओं की ईकेवाईसी नहीं है, अतः आज शिविर के माध्यम से महिलाओं की समग्र आईडी की ईकेवाईसी से संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है। साथ ही बहुत सी महिलाओं की समग्र आईडी की ईकेवाईसी भी की गई। संदीप जैन ने बताया है कि 25 तारीख से लगातार देवरी नगर के समस्त वार्डों सहित विधानसभा के कई ग्रामों में निशुल्क सिविर लगाए जाएंगे,जिसमें पात्र महिलाएं सरकार की योजनाओं का लाभ ले सके। साथ ही लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं के फार्म भी जमा किए जाएंगे।।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*