देवरी कला। चैत की नवरात्रि में नगर के मध्य स्थित मां खेरापति मठ में विराजमान नगर की प्रथम पूज्य मां खेरापति की नयनाभिराम झांकी देखने के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ रही है।
पंचमी के दिन खेरापति मां के दरबार में मां आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महा आरती में हिस्सा लिया।
श्रद्धालुओं का कहना है कि मां खेरापति का सच्चा दरबार है जा लोगों की हर मनोकामना पूर्ण होती है। अंजना नगर का माहौल धर्म में बना हुआ है अष्टमी नवमी के दिन नगर में जवारे विसर्जन के दौरान सबसे अधिक भीड़भाड़ देखी जाती है।
Leave a Reply