देवरी कला। नगर पालिका चौराहे के पास बड़ा बाजार में रात्रि करीब 2:00 बजे रामेश्वर नेमा के मकान में अचानक आग लग गई आग ने पूरे मकान को आगोश में ले लिया मकान की दूसरी मंजिल पर नींद में सो रहे रामेश्वर नेमा और उनकी पत्नी की आग में झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलने पर नगरपालिका देवरी रहली सुर्खी आदि क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जैसे बड़े बाजार के रहवासी इलाके को भीषण अग्निकांड से बचाया जा सका लेकिन आग लगने से रामेश्वर नेमा का मकान जलकर खाक हो गया घर गृहस्ती का सारा सामान राख हो हो गया।
आग इतनी भीषण थी कि रात्रि 2 बजे से लेकर 7:00 बजे तक लगातार बुझाने का प्रयास किया गया।
बताया जाता है कि नेमा बुजुर्ग दंपत्ति नींद में सो रहे थे और भीषण आग की लपटों ने उन्हें आगोश में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद देवरी पुलिस थाने का स्टाफ मौके पर पहुंच गया और कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझाने के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष नईम खान का हाथ भी झुलस गया है। थाना प्रभारी उपमा सिंह लगातार आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी रहे। आग की सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में लोग मौके पर पहुंच गए।
आग कैसे लगी इसके कारणों की की जांच में पुलिस जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार रामेश्वर नेमा के मकान में लिखें कपड़े की दुकान थी।
Leave a Reply