कंधों पर धूमधाम के साथ निकली मां महाकाली की पालकी यात्रा

पालकी यात्रा देखने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

देवरी कला ( बुंदेली धरती न्यूज़)

नवरात्रि के समापन पर महाकाली मठ नवयुवक समिति द्वारा मां महाकाली की भव्य पालकी यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। पालकी यात्रा महाकाली मठ से आरंभ हुई जो नगरपालिका चौराहे से होते हुए मुख्य मार्ग पर धूमधाम के साथ निकाली गई इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं जवारे लेकर चल रही थी। वहीं युवाओं की मंडली देवी भजनों पर नाश्ते गाते हुए के प्रति आस्था प्रकट कर रहे थे। इसके अलावा पालकी यात्रा में मां महाकाली की तस्वीर कंधों पर रखकर आग से जलटी मसालों के बीच समिति के सदस्य हाथ में लेकर चल रहे थे। जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*