बेशकीमती सागौन के 18 लट्ठे सहित लोडिंग वाहन पकड़ा

वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई


देवरी कला। दक्षिण वनमंडल के अंतर्गत देवरी गौरझामर केसली परी क्षेत्रों में जंगलों में जमकर सागोन के हरे भरे वृक्षों को काटकर तस्करी किए जाने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। बड़ी तादाद में हो रही जंगलों की कटाई के चलते क्षेत्र के जंगलों का मंजर मैदान में बदल रहे है। हालांकि यदा-कदा वन विभाग की सक्रियता के चलते सागोन के तस्कर पकड़े जा रहे हैं ।पिछले 2-3 माह में तीसरा बड़ा मामला वन विभाग की सक्रियता से पकड़ा गया है।

वन विभाग और पुलिस की सक्रियता के चलते सागौन की लकड़ी तस्करी करते हुए एक लोडिंग वाहन पकड़ा गया है। जिसमें 18 नग सागौन की लकड़ी भरी हुई थी और एक वाहन चालक पकड़ा गया है जबकि दो अन्य आरोपी भागने में सफल हो गया है।

दक्षिण उपवनमंडल डीएस चौहान के निर्देशन पर देवरी रेंज के वन परीक्षेत्र अधिकारी राघवेंद्र भदोरिया के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह तड़के 5:30 बजे यह कार्रवाई की गई।
रेंजर राघवेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रात्रि कालीन गश्त के दौरान झिरा घाटी के पास लोडिंग वाहन पिकअप नम्बर MP 15 जी 56 49 में सागौन की लकड़ी कि अवैध रूप से तस्करी किए जाने की सूचना मिलने पर महाराजपुर पुलिस की डायल हंड्रेड की मदद से वाहन का तीतर पानी टोल प्लाजा से पीछा किया गया जिसे रीछई ग्राम के पास नेशनल हाईवे 44 पर लोडिंग वाहन पिकअप को पकड़ लिया गया। जिसमें वाहन चालक गोविंद अहिरवार प्रताप प्रताप सिंह अहिरवार निवासी सुभाष वार्ड सागर को मौके पर पकड़ा गया जबकि गौरझामर निवासी मोहन लोधी एवं मम्मा उर्फ मोहन पटेल मौके से भागने में सफल हो गए ।जिसका वन विभाग द्वारा पीछा किया गया। पिकअप बहन मे तिरपाल से ढक कर सागोंन की बेशकीमती 18 नग लकड़ी जप्त की गई जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया ।उन्होंने बताया कि जप्त लोडिंग वाहन के विरुद्ध राजसात की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
डिप्टी रेंजर बीएल शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और महाराजपुर पुलिस की डायल हंड्रेड द्वारा संयुक्त रूप से तीतरपानी से रीछई तक पिकअप वाहन का पीछा किया गया और रीछई गांव के पास में पिक वाहन को पकड़ा गया जिसमें सागोन की 18 नग बेशकीमती लट्ठे बरामद किए गए। आरोपी वाहन चालक गोविंद को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के बताए अनुसार सागौन की लकड़ी झिरा घाटी के पास पुराने बाईपास के यहां से लोड की गई और देवरी होते हुए गौरझामर ले जा रहे थे।
इस कार्रवाई में सराहनीय सहयोग: सागोन से भरी पिकअप वाहन पकड़ने में डिप्टी रेंजर बीएल शर्मा,, हरीश तिवारी बीट गार्ड सिंगपुर भागवत यादव मड़पिपरिया बीट गार्ड बलदेव मरावी सौरभ दुबे एवं वन सुरक्षा श्रमिक अनिल यादव मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*