जिला कार्यक्रम अधिकारी ने लाड़ली बहना योजना के शिविरों का निरीक्षण

लाडली बहना योजना शिवरों में हो रही समस्या का किया निराकरण


देवरी कला ।जिला कार्याक्रम अधिकार एवं परियोजना महिला बाल विकास सागर बृजेश त्रिपाठी ने लाड़ली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत गौरझामर सुजानपुर एवं गुगवारा में संचालित शिविरों का जायजा लिया जहां लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने में आने बाली तकनीकी समस्याओं को मौके पर निराकरण कराया एवं लाडली बहना योजना के पंजीयन और फॉर्म की प्रगति जाने हेतु निरीक्षण किया गया । इस दौरान ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा ओटीपी की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराया। जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी द्वारा पंचायत सचिवों को निर्देश दिया। जिन पात्र हितग्राहियों का ई-केवाईसी हो गया है ।उनकी लिस्ट निकल के रखे और पहले इन ही लोगो को बुला ले ,जिसे ज्यादा से ज्यादा पंजियन हो सके।
उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि समस्त लाडली बहना योजना के तहत 23 से 59 वर्ष की महिलाओं को e-kyc कराकर फार्म भरवाने के लिए शिवरों में पहुंचने के लिए प्रेरित करें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*