बजरंगबली की जयंती धूमधाम से मनाई गई

रात्रि में निकाला गया चल समारोह

देवरी कला। भगवान श्री रामभक्त वीरबजरंगी भगवान हनुमान जी की जयंती नगर एवं ग्रामीण अंचलों में पूरे श्रद्धा भाव एवं धूमधाम के साथ मनाई गई।
इस दिन सुबह से ही नगर और क्षेत्र के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। अंजनी पुत्र हनुमान की प्रतिमा पर श्रद्धालुओं ने चोला चढ़ाया और पूजा अर्चना और प्रसादी का वितरण भी किया।
नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सुबह से लेकर देर रात्रि तक भक्तों का तांता लगा रहा ।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।
देवरी नगर से गरीब 4 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध कटंगी धाम पर स्थित हनुमान जी के दर्शन के लिए करीब 5000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और दर्शन लाभ लिया जहां भंडारे का आयोजन भी किया गया। जो देर रात्रि तक चलता रहा।
देवरी नगर के ग्राम सिलारी के अंजनी मंदिर में विराजमान अद्भुत हनुमान जी के दर्शन के लिए भी दिनभर दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई इसी तरह नवरात्रि रेंज कार्यालय के पास स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर, बड़ा बाजार से गहोई वैश्य समाज मंदिर में विराजमान सिद्ध हनुमान मोइया मंदिर अस्पताल के सामने स्थित हनुमान मंदिर ,जवाहर वार्ड स्थित लाल मंदिर से सभी हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ की भी गूंज रही।

चल समारोह निकाला गया- हनुमान जयंती के उपलक्ष में नगर के हनुमान दल एवं बजरंग दल अखाड़े द्वारा शोभायात्रा चल समारोह नगर के मुख्य मार्ग पर निकाला गया । पूरा सड़क मार्ग जय हनुमान जय हनुमान के उच्चारण से गूंज उठा। हनुमान जयंती पर नगर को झंडों से सजाया गया और मंदिरों पर भी विशेष साज सज्जा और प्रकाश की व्यवस्था की गई।
जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*