हरसिद्धि मैया के दर्शन के लिए जा रहे थे ,मारुति कार ट्रैक्टर की भिड़ंत,दो घायल

भीषण हादसे में बच गई बाल बाल बचे लोग

देवरीकला। नेशनल हाईवे 44 मीरा ढाबा पर रविवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें मारुति कार और गिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें मारुति कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई मारुति कार में एक परिवार के दो लोगों को चोटे आई हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार गाडरवारा से आ रही मारुति अल्टो कार क्रमांक एमपी 49 सी 5112 मे सवार एक ही परिवार के चार लोग सवार होकर देवरी के पास सिद्ध क्षेत्र रानगिर माता मंदिर जा रहे थे तभी रविवार दोपहर देवरी के बाईपास नेशनल हाईवे 44 मीरा ढाबा कट प्वाइंट पर ग्राम छेवला की ओर से गिट्टी भरकर आ रहे ट्रैक्टर और मारुति कार की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें मारुति कार सवार श्रद्धा पति राजेश श्रीवास्तव 25 वर्ष, राजेश पिता अशोक श्रीवास्तव 29 वर्ष, को मामूली चोटें आई हैं बाकी सभी सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं जिनमें कमला पति अशोक श्रीवास्तव 50 वर्ष, अनुश्री पिता राहुल श्रीवास्तव 8 वर्ष, सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं हादसा इतना भीषण हुआ था कि मारुति का ट्रैक्टर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची देवरी पुलिस के द्वारा सभी घायलों को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया वहीं गिट्टी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस अभिरक्षा में लेकर विवेचना आरंभ कर दी गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*