देवरी कला। गुरुवार को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों टीम को समय अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब वृद्ध महिला के कथन लेकर अधिकारी बानो बैठ रहे थे तभी महिला और उनके परिजन एक वाहन में घुस गये और जांच अधिकारियों के हाथ से वृद्ध महिला ने फाइल छीन ली और लेकर भाग गई।
विद्युत बिल की बकाया राशि जमा न करने के लिए मध्य प्रदेश प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों द्वारा जबरन एक अनुसूचित जाति की वृद्ध महिला के घर से जबरन पलंग एवं अन्य सामान कुर्की करके ले जाते समय वृद्ध महिला द्वारा बदहवास हालत में विद्युत कंपनी के अधिकारियों से जद्दोजहद करते हुए एक वीडियो वायरल होने से मामले ने तूल पकड़ा था जिस पर जमकर राजनीति भी गरमा आई हुई है थी।
इस मामले में मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेकर दो आउटसोर्स कर्मचारियों विवेक रजक एवं मनोज चढ़ार की सेवाएं समाप्त कर दी थी और देवेंद्र मिश्रा एवं शिवकुमार शर्मा दो लाइनमैनओं को निलंबित कर दिया था और प्रभारी जूनियर इंजीनियर मनदीप दिमहा के खिलाफ वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी।
उक्त मामले में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की 10 सदस्य जांच कमेटी देवरी पहुंची जिसमें जांच कमेटी के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव चीफ इंजीनियर शैलेंद्र सक्सेना अधीक्षण यंत्री सागर संभाग जीएन चौकीदार एवं अन्य अधिकारी देर शाम तक विद्युत मंडल देवरी के कार्यालय में संबंधित कर्मचारियों के कथन लिए गए इसके बाद देर शाम को कौशल किशोर वार्ड स्थित पीड़ित महिला अनुसूचित जाति की महिला के घर भी पहुंचे जहां महिला के कथन लिए गए।
जैसे ही जांच अधिकारी अपने-अपने वाहनों में बैठकर रवाना होने लगे तभी वृद्ध महिला और उनके परिजन जांच अधिकारियों के वाहन के पास पहुंचे और वाहन के अंदर बैठे जांच अधिकारियों के हाथ से जांच की फाइल छुड़ाकर घर ले गए। इस दौरान अधिकारियों और महिला के बीच वाद विवाद भी होता रहा।
वृद्ध महिला यह कहते हुए जांच की फाइल छीन ली, कि जांच में राजीनामा पर हस्ताक्षर करा लिए हैं।
दर्शन हुआ यह कि जांच के बाद पीड़ित वृद्ध महिला के यहां एक फोन आया और उसके कहने पर महिला भड़क गई और यह कहने लगी कि मेरे हस्ताक्षर क्यों कराए हैं हमें राजीनामा नहीं करना है। मुझे पंचनामा की एक कॉपी दो। जबकि जांच अधिकारी जांच की प्रति देने से इनकार करते रहे।
उल्लेखनीय है कि घटना 20 मार्च की थी जहां कौशल किशोर वार्ड निवासी रेखा रानी हर बार के नाम पर विद्युत बिल का 19473 रुपए बकाया था रेखा रानी घर पर नहीं थी उनकी सास घर पर नहा रही थी इसी दौरान विद्युत कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों ने पहुंचकर घर से जबरन पलंग उठा ले गए यह देख वृद्ध महिला अर्धनग्न अवस्था में पलंग छुड़ाने के लिए अधिकारी कर्मचारियों के पीछे दौड़ती हुई देखी गई जिसका इंटरनेट मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में ऊर्जा मंत्री प्रदुम सिंह ने जमकर सफाई पेश की थी। वहीं क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने इस मामले में जमकर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए मामले की जांच की मांग की थी।
इनका कहना है
पिछले दिनों कौशल किशोर वार्ड में एक महिला का कुर्की के समय वीडियो वायरल हुआ था घटना 20 मार्च की थी और 25 मार्च को वीडियो वायरल हुआ था इस मामले में जांच कमेटी गठित की गई थी यह कमेटी ने गुरुवार को जा से संबंधित सभी पक्षों के कथन लिए हैं और उसी के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।
जीएन चौकीदार अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सागर संभाग।
Leave a Reply