देवरी कला। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की जयंती नगर में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पुरानी कचहरी चौराहे पर स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर विधायक हर्ष यादव ने माल्यार्पण किया इसके अलावा कांग्रेसी और भाजपा के पदाधिकारियों और नेताओं ने भी माल्यार्पण किया और बाबा साहब को नमन किया।
दोपहर में नगर के मुख्य मार्ग पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयकारे लगाते हुए धूमधाम के साथ जुलूस निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए जनपद पंचायत परिसर पहुंचा जहां आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बाबा साहब के अनुयायी शामिल हुए इस दौरान प्रतिभा
प्रतिभावान छात्राओं को विधायक हर्ष यादव ने सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ भानु राणा डॉ अवनीश मिश्रा संदीप जैन बबलू अलकेश जैन मयंक चौरसिया अनिल ढिमोले सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।
Leave a Reply