पेयजल संकट से निपटने के लिए विधायक ने 5 पंचायतों को दिए टैंकर

पेयजल संकट से निपटने के लिए उपयोग करें टैंकर

देवरी कला। गर्मी लगते ही गांव गांव में पेयजल संकट को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने विधायक विकास निधि से देवरी विकासखंड की 5 ग्राम पंचायतों को टैंकर प्रदान किए। इस दौरान ग्राम पंचायत सिलारी सिमरिया, कोपरा जैतपुर ,ईश्वपुर एवं एक अन्य पंचायत को टैंकर प्रदान किए इस अवसर पर उपस्थित सरपंच सचिवों को उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रीष्म काल में टैंकरों का उपयोग गांव में होने वाले पेयजल संकट के लिए करें इसके अलावा गांव में हर साल आगजनी की घटनाएं होती हैं इससे निपटने के लिए पंचायत स्तर पर कम से कम एक टैंकर इमरजेंसी के रूप में भरकर रखें और आगजनी की घटना होने पर टैंकरों का तुरंत रुप से उपयोग में लाएं ताकि जानमाल की रक्षा की जा सके।
टैंकर वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक हर्ष यादव के अलावा ग्राम पंचायत कोपरा के सरपंच यशवंत सिंह लोधी सचिव महेंद्र सिंह ग्राम पंचायत सिलारी से तुलसीराम लोधी सचिव दिनेश पाराशर ग्राम पंचायत डोभी से सचिव सुरेश कुर्मी रोजगार सहायक अनुराग जैन ग्राम पंचायत ईश्वर पुर से सरपंच रमाकांत यादव आदि मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*