देवरी कला। ग्राम पंचायत पनारी में पिछले 15 दिन से पूरा गांव अंधकार में डूबा हुआ है बताया जाता है कि यहां का एक ट्रांसफार्मर खराब है जो विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों द्वारा बदला नहीं जा रहा है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कंपनी के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे परेशान ग्रामीण शनिवार को महाराजपुर एक्स एक्स विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय में धरने पर बैठ गए हैं।
गांव के सुनील वैद्य ने बताया कि पिछले 15 दिन से ट्रांसफार्मर खराब है विद्युत मंडल के अधिकारी 2 दिन में ट्रांसफार्मर बदलने की बात कहते आ रहे हैं लेकिन 15 दिन बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है गांव के लोग अंधकार में नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
Leave a Reply