देवरी कला। देवरी क्षेत्र में अंधे पीसे, कुत्ता खाए की कहावत चरितार्थ हो रही है। शासकीय अधिकारी कर्मचारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं जिन पर कोई नियंत्रण नहीं है और जनप्रतिनिधि राजनीतिक दल के प्रतिनिधि बिजली पानी जैसी जनसमस्याओं से बेखबर रहते हैं ऐसे हालात रहेगी ग्रामीणों को अपने गांव की समस्याओं के लिए सड़कों पर उतरना पड़ता है।
ताजा मामला ग्राम पनारी का है जहां 15 दिन से ट्रांसफार्मर खराब होने से परेशान ग्रामीणों ने करीब 6 घंटे धरना दिया लेकिन एक भी अधिकारी गांव वालों की समस्याएं सुनने और मिलने तक नहीं पहुंचा।
देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत पनारी के बाशिंदे पिछले 15 दिन से इस भीषण गर्मी के मौसम में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से अंधकार में डूबे हुए हैं और पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत बिलों की बकाया राशि के कारण यहां का ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है जिसके चलते पूरा गांव जहां पीने के पानी के लिए तरस रहा है वही भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं।
गांव वालों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर विद्युत हेल्पलाइन नंबर 19 12 एवं सीएम हेल्पलाइन 181 पर कई बार कॉल किए गए इसके अलावा गांव के लोग व्यक्तिगत रूप से महाराजपुर विद्युत वितरण सब स्टेशन पर जाकर भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन जिम्मेदार द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कोई भी रुचि नहीं दिखाई जा रही है जिससे परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर महाराजपुर विद्युत कंपनी के कार्यालय पहुंचकर करीब 6 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया एवं विद्युत वितरण कंपनी के उच्च अधिकारियों से टेलीफोन पर बात की लेकिन ट्रांसफार्मर इस समस्या हल नहीं हो सकी। ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर जूनियर इंजीनियर के नाम कंप्यूटर ऑपरेटर रोहित को गांव के करीब 100 लोगों ने ज्ञापन दिया।
इस दौरान विद्युत वितरण कंपनी के कोई भी अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे जिससे निराश होकर ग्रामीणों को बैरंग घर लौटना पड़ा। पनारी गांव के समाजसेवी सुनील वैद्य ने बताया कि 15 दिन से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन विद्युत मंडल की हेल्पलाइन एवं कंपनी के महाराजपुर सब स्टेशन कार्यालय में अनेकों बार की जा चुकी है लेकिन कोई अधिकारी ट्रांसफर बदलने के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं।
शनिवार को कंपनी के अधीक्षण यंत्री जी एन चौकीदार से फोन पर समस्या इस संबंध में चर्चा की तो उन्होंने कहा कि डिविजनल इंजीनियर लोकेश साहू से बात करो जब लोकेश साहू को फोन लगाया तो उनका फोन स्विच ऑफ बताता रहा। देवरी के सहायक यंत्री श्री रघुवंशी एवं महाराजपुर जूनियर इंजीनियर सुनील अहिरवार से भी बात हुई तो उन्होंने सोमवार तक ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
इस संबंध में ग्राम पनारी के लाइनमैन अजय राजपूत का कहना है कि पनारी गांव का करीब ₹5लाख उपभोक्ताओं पर बिल बकाया है पिछले माह 100 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया था इसमें ग्रामीणों ने कुछ राशि का भुगतान कर दिया था इसके बाद 63 केवी का ट्रांसफार्मर रखा गया था वह भी पिछले 15 दिन से जला पड़ा है महाराजपुर सब स्टेशन पर ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है। जबकि ग्रामीणों ने सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक धरना प्रदर्शन किया लेकिन ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं पहुंचा।
धरना एवं ज्ञापन देने वालों में:-
राजाराम सिमरा, सुनील वैद्य रामेश्वर सिमरा मनोहर लंबरदार उमा हरिजन मुरली पटेल प्रशांत कुर्मी रामकृष्ण कुर्मी सुजीत सिमरा कल्लू कुर्मी राजेश रैकवार घनश्याम लखेरा सत्यम व्यास प्रकाश लखेरा खुदा गडरिया परसोत्तम सेन बाबूलाल साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Leave a Reply