पूर्व मंत्री के बेटे हेमंत ने जताई देवरी विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी

देवरी सीट जिताने की गारंटी का दावा किया


देवरी कला। भाजपा के पूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय परसराम साहू के पुत्र इंजीनियर एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हेमंत साहू ने रविवार को आयोजित विधानसभा स्तरीय पत्रकार वार्ता में देवरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के लिए दावेदारी जताते हुए ऐलान किया कि यदि भाजपा ने उन्हें देवरी से प्रत्याशी बनाया तो सीट जिताने की गारंटी रहेगी। हेमंत साहू ने अपने पिता स्वर्गीय परशुराम साहू के राजनीतिक सफर और क्षेत्र के विकास में दिए गए योगदानो को गिनाया। उन्होंने कहा कि 1967 से 1993 तक उनके पिता ने देवरी विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व किया है और बुंदेलखंड में देवरी क्षेत्र को अग्नि विधानसभा के रूप में विकसित की थी लेकिन पिछले 3 सालों से देवरी क्षेत्र का विकास पिछड़ गया है और आज बुंदेलखंड में सबसे पिछली विधानसभा क्षेत्र देवरी बन गई है जबकि पिछले 20 सालों से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का शासन है लेकिन देवरी क्षेत्र के विकास को लेकर कोई भी गंभीर प्रयास नहीं हुए हैं इस दौरान उन्होंने देवरी क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न मांगों को रखा जिसमें देवरी को जिला बनाने देवरी में 100 बिस्तर का अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु जैन उपकरण एवं आयुध निर्माण की या अन्य कोई फैक्ट्री स्थापित करने सहजपुर क्षेत्र में आधुनिक उपकरणों के द्वारा सिंचाई की व्यवस्था करने सोना नदी में नर्मदा नदी को जोड़ने केसली में कृषि महाविद्यालय की स्थापना गौरझामर केसरी महाराजपुर को नगर पंचायत का दर्जा देवरी में पत्रकारों के लिए भवन देवरी नगर को स्मार्ट टाउन की योजना एवं छिंदवाड़ा करेली रेल लाइन की स्वीकृति दिलाने की मांग की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*