देवरी कलां। आगामी 30 अप्रैल को सागर के रवीन्द्र भवन में संपन्न होने जा रहे चडार चिड़ार महोत्सव सह मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह एवम अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन जिले के तीनों मंत्रियों लोक निर्माण एवम कुटीर ग्राम उद्योग मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह तथा राजस्व एवम परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। मंत्री प्रतिनिधि शैलेंद्र श्रीवास्तव तथा राजू आठ्या गढ़ाकोटा, लखन भैया के नेतृत्व में विगत दिनों एक प्रतिनिधिमंडल जिसमे संस्थापक राजू चडार, जिलाध्यक्ष एस आर आठिया, महासचिव चरण सिंह आठिया, कोषाध्यक्ष नाथूराम आठिया राहतगढ़, राजुमार चडार, गोविंद आठिया, भीकम आठिया, चूरामन आठिया सम्मिलित थे, ने सभी मंत्रियों से मिलकर उन्हें सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निवेदन किया अब किसी के संग अभिषेक भाई जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। समारोह में स्थानीय सांसद राजबहादुर सिंह, महापौर संगीता सुशील तिवारी तथा विधायक शैलेंद्र जैन के अतिरिक्त नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, उर्मिला शैलेंद्र श्रीवास्तव सभापति महिला बाल विकास एवम स्वास्थ्य जिला पंचायत सागर भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। आयोजक समिति चडार चिडार आठिया आदर्श विकास समिति के जिलाध्यक्ष एस आर आठिया ने बताया कि समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने तथा योग्य वर वधु की तलाश में आने वाली परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से उनका बायोडाटा एक पत्रिका में प्रकाशित कर उन्हें मंच पर आमंत्रित कर अपना परिचय प्रस्तुत करने की छोटी सी पहल शुरू की है ताकि इच्छुक परिवारों की योग्य वर वधु की तलाश पूर्ण हो सके।संस्थापक राजू च डार ने बताया कि 151 समाजसेवियों को समाजगोरव सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा।संरक्षक आर एस वर्मा तथा अनिल आठिया कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी दमोह ने इस अवसर का लाभ सभी समाज को जरूर उठाने का आव्हान किया है। कार्यक्रम के दौरान डॉ एस आर आठिया द्वारा लिखित सामाजिक जागरण की वार्षिक पत्रिका चडार चिड़ार दर्पण, मुहिम भारतरत्न डॉ हरी सिंह गौर तथा स्वास्थ्य सूचना संवाद कुल तीन पत्रिकाओं का विमोचन भी मुख्य अतिथियो द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी अतिथियों एवम समाजजनों से पधारने का आग्रह अनिल आठिया कार्यपालन अभियंता, आर एस वर्मा, रूपसिंह चढ़ार राहतगढ़, गुलाब सिंह आठिया, दामोदर आठिया, रामस्वरूप आठिया, अशोक चडार प्राचार्य, बिहारी आठिया मुड़ेरी, नारायण तिखी, भीकम, चूरामन , सीताराम उंटखेड़ा, अभिषेक आठिया बंडा ने किया है।
Leave a Reply