ईद परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

शांति समिति की बैठक में बिजली कटौती का मुद्दा छाया रहा

देवरी कला। ईद उल फितर परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया को लेकर पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीएम शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें शांति एवं सद्भाव के साथ सभी त्योहार मनाने के लिए व्यवस्थाओं लेजर विचार विमर्श हुआ। 22 अप्रैल शनिवार को ईद उल फितर के दिन मुस्लिम भाइयों के त्यौहार के दिन नगर में साफ-सफाई बिजली एवं पानी की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई जिसमें एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने नगरपालिका के प्रतिनिधि उत्थान रिछारिया को निर्देश दिए कि नगर में ईद के मौके पर साफ सफाई व्यवस्था की जाए ईदगाह एवं मस्जिदों के पास साफ सफाई व्यवस्था एवं पीने के पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाए।
विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री श्री दुबे को निर्देश दिए कि ईद एवं परशुराम जयंती के त्यौहार पर नगर एवं आसपास के अंचलों में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से की जाए। इसी दिन परशुराम जयंती पर ब्राह्मण समाज द्वारा बाइक रैली का आयोजन के संबंध में चर्चा हुई, जिसमें एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों को बाइक रैली में शामिल ना किया जाए एवं बाइक रैली में प्रयास यह हो कि वह हेलमेट लगाकर निकले। इस दौरान नगर में बस स्टैंड एवं रिंकू पुल के पास सड़कों के किनारे दुकाने लगाए जाने के कारण आवागमन में होने वाली परेशानी का मामला भी उठाया गया।
अक्षय तृतीया पर होने वाले विवाह कार्यक्रम के दौरान कम उम्र के वर वधु की शादी ना हो इसके लिए भी प्रयास किए जाएं। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने नगर में बेतहाशा तरीके से हो रही बिजली कटौती का मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में 4-4 घंटे तक प्रतिदिन बिजली गुल रहती है जिससे लोग परेशान हैं। जिसका समर्थन जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरु ने भी करते हुए कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाए। जिस पर सहायक यंत्री श्री दुबे ने कहा कि अभी पेट्रोलिंग का काम चल रहा है इस वजह से बिजली कटौती हो रही है। खटोला के सरपंच प्रतिनिधि सुभाष सिंघई ने खतोला पंचायत में अधूरी पड़ी बिजली लाइन का मामला उठाया। बैठक के दौरान नेशनल हाईवे 44 राजोला पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग का मुद्दा गूंजता रहा। लोगों ने कहा कि इस चौराहे पर सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं और लंबे समय से ओवरब्रिज बनाने की मांग चल रही है लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है जिस पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में को लेकर वह नेशनल हाईवे 44 के अधिकारियों को पत्र लिखेंगे।
बैठक के दौरान तहसीलदार प्रीति चौरसिया जनपद पंचायत सीईओ मनीषा चतुर्वेदी ,टीआई उपमा सिंह विजय गुरु ,विनोद गुप्ता नगर पालिका उपाध्यक्ष नईम खान, राजाराम पटेल अनवर कुरेशी ,सुरेश झिरा, सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*