देवरी कला। भटियारा नेमा समाज संगठन सागर अध्यक्ष महेश नेमा के नेतृत्व में एक ज्ञापन एडिशनल एसपी को सौंपा गया जिसमें पिछले दिन देवरी में हुई भीषण अग्नि कांड में नेमा दंपत्ति कि जिंदा जलने से हुई मौत के दिल दहलाने वाले मामले की सूक्ष्म जांच की मांग की है ।
देवरी में दिनांक 28 मार्च की दरम्यानी रात्रि को हुये भीषण अग्निकांड में स्वर्गीय रामेश्वर नेमा एवं श्रीमती जानकी की आगजनी में मृत्यु हो गई थी। उपरोक्त घटना की जांच कार्रवाई हेतु नेमा भटियारा समाज संगठन देवरी, सागर ,खुरई के समस्त नेमा समाज बंधुओं ने एकत्रित एवं संगठित होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के समक्ष उपस्थित होकर जांच कार्रवाई की मांग की एवं थाना देवरी के लिए दिशा निर्देश जारी करवाएं ।ज्ञापन देने वालों में भटियारा नेमा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट महेश नेमा जिलाध्यक्ष डॉक्टर डी पी नेमा प्रांतीय सचिव मुकेश नेमा कमलेश नेमा नवीन नेमा आनंद गुप्ता , मनोज नेमा अशोक नेमा देवरी गोपाल नेमा देवरी सुनील नेमा नवनीत नेमा राकेश नेमा संज्योत नेमा उमा नेमा खुरई आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply