देवरी कला। एक किसान की बाइक की डिग्गी से अज्ञात चोरों ने ₹50000 उड़ा लिए।
ग्राम मुडेरी निवासी किसान बृज बिहारी चढ़ार ने इस आशय की शिकायत पुलिस थाना देवरी में की है। जिसमें कहा गया है कि 19 अप्रैल की दोपहर करीब 1बजे किसान बृज बिहारी चढ़ार उम्र 52 साल भारतीय स्टेट बैंक की शाखा देवरी से ₹50000 की राशि निकालकर अपनी बाइक की डिक्की में रख लिए। इसके साथ एक जोड़ी चांदी की पायल और तीन बैंकों की पासबुक है भी रख ली और वहां से चलकर झुनकु पुल के पास रोहित गिलास हाउस पर सामान खरीदने के लिए चला गया और बाइक को दुकान के सामने रोड पर छोड़ दी। जब किसान ने सामान खरीद कर अपनी बाइक की डिक्की देखी तो उसमें से ₹50000 गायब मिले। उन्होंने पुलिस से एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। आवेदन देने के बाद भी पुलिस थाना देवरी में मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
Leave a Reply