10 रुपए मे दाढ़ी कटिंग बनाओगे नहीं तो, तुम्हारी दुकान में आग लगा देंगे

अनिश्चित काल के लिए बंद कर देंगे सैलून

देवरी कलां/गौरझामर। गौरझामर में एक नया बखेड़ा शुरू हो गया है जहां अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा ₹10 में दाढ़ी कटिंग के लिए दबाव बनाया जा रहा है ऐसा ना करने पर सेन समाज के सेलूनो को आग लगाने की धमकी दी जा रही है और झूठे अपराधिक मामले में फंसाया जा रहा है जिससे नाराज सभी सेन समाज के लोगों ने एसडीओपी कार्यालय में ज्ञापन दिया है ।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम गौरझामर में करीब 30 परिवार अपनी रोजी-रोटी सेलून बाल काटने की दुकान से चलाते हैं वही गौरझामर ग्राम में मेहतर समाज के लोग सेन समाज के लोगों पर ₹10 में दाढ़ी कटिंग करने का दबाव डालते हैं और गंदी गंदी गालियां देते हैं। गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे शिवराज सेन एवं ओम प्रकाश सेन रामू सेन की दुकान पर राम मेहतर लखन मेहतर आकाश मेहतर आए और बोले ₹10 ले लो और दाढ़ी कटिंग हजामत कर दो अन्यथा तुम्हारी दुकान में आग लगा देंगे और गंदी गंदी गालियां देने लगे और झूठी रिपोर्ट करने की धमकी देने लगे अगर ऐसा नहीं किया तो तुम लोग जेल जाओगे।
राम मेहतर, लखन मेहतर ,आकाश मेहतर द्वारा शराब पीकर काफी उधम मचा गया है और गौरझामर थाने जाकर रामू सेन एवं गौरझामर सेन समाज के अध्यक्ष हलकई सेन की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी है आवेदन में उल्लेख किया गया है कि उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा साजिश रचने एवं आर्थिक और मानसिक शोषण करने दंडित कार्यवाही कर भविष्य के लिए प्रतिबंध लगाया जाए और रामू सेन हलकई सेन के विरोध की गई झूठी रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच की जाए और सेन समाज के गरीब परिवारों की सुरक्षा कर राम मेहतर, लखन, मेहतर आकाश मेहतर पर तत्काल कार्यवाही की जावे।
ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र सेन विधानसभा अध्यक्ष , अनिल सेन अध्यक्ष, मुकेश सेन उपाध्यक्ष, जगदीश सेन उपाध्यक्ष, बैजनाथ सेन, सीताराम सेन, दयाराम सेन, ओम प्रकाश सेन ,सुरेंद्र सेन, परसोत्तम सेन, संदीप सेन ,अशोक सेन ,अंकित सेन, सैकड़ों की संख्या में सेन समाज के लोग उपस्थित रहे।

मैं बरमान में था और मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी-
बस स्टैंड के पास सलून चलाने वाले एवं गौरझामर सेन समाज के अध्यक्ष हल्कई सेन ने बताया कि अमावस्या के दिन बरमान स्नान के लिए गए थे। जब बरमान से लौट कर आए दबाने पता चला कि गौरझामर के राम मेहतर लखन मेहतर एवं आकाश मेहतर ने उनके खिलाफ पुलिस थाना गौरझामर में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई। जबकि मेरी सैलून बंद थी और वह गांव में नहीं था।
जबकि मेरा किसी से कोई विवाद भी नहीं हुआ था।
सभी सैलून को बंद रखकर करेंगे विरोध: सैलून चलाने वाले अशोक सेन चेतावनी देते हुए कहा कि
गौरझामर में अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा जबरन गुंडागर्दी करके ₹10 में दाढ़ी कटिंग कराने के लिए सेन समाज के लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है इस मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की गई तो गौरझामर क्षेत्र के सभी 30 सेलून अनिश्चितकालीन रूप से बंद कर दिए जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*