संदीप जैन बबलू ने किया रामलला के मंदिर के लिए भूमि पूजन

मोहिली डोली में बनेगा भगवान श्री राम का मंदिर

देवरी कला ।समाजसेवी संदीप जैन बबलू सिनेमा ने किया श्री राम लला मन्दिर निर्माण का भूमि पूजन।

ग्राम मुहली दुहली में हमारे आराध्य भगवान श्री राम लला के नव मन्दिर निर्माण भूमि पूजन करने का समाजसेवी संदीप जैन बबलू सिनेमा को सौभाग्य प्राप्त हुआ किया और समाजसेवी संदीप जैन बबलू सिनेमा ने मंदिर निर्माण के 4 क्विंटल लोहा ,2 डंफर गिट्टी दान स्वरूप दी।
इस अवसर वृन्दावन तिवारी, चंद्रभान सिंह राजपूत ,शोभरन सिंह राजपूत, रतन राठौर गयाप्रसाद राय , दसरथ राय बलिराम कुर्मी अनंतपुरा हरिसिंह कुर्मी सिमरिया आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*