टिंकरिंग लैब बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने की योजना: अजय नगरिया

नोबल पब्लिक स्कूल सिलारी में हुआ लैब का उद्घाटन


देवरी कला ।शासन की नीति आयोग की अटल टिंकरिंग योजना बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने की है। किसी भी चीज का उद्घाटन केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं होता बल्कि एक शुरुआत होती है। स्थानीय नोबल पब्लिक स्कूल में केंद्र शासन की नीति आयोग की अटल टिंकरिंग योजना के उद्घाटन समारोह में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अजय नगरिया ने उक्त विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र मडपिपरिया के बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाली शिक्षक अशोक राजोरिया, व्याख्याता जी.एस सोनी, शिक्षक हरीकृष्ण चौबे उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। उपस्थित अतिथियों ने फीता काटकर लैब का औपचारिक उद्घाटन किया। श्री राजोरिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए शासन की विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए चरणबद्ध तरीके से रिसर्च करने की जानकारी उदाहरण सहित विस्तृत रूप से दी। उन्होंने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां शिक्षा के साथ ही संस्कृति एवं परंपरा की शिक्षा भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि जब भी विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता होगी वे इस क्षेत्र में उन्हें गाइड करेंगे। छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञानिक प्रयोगों का प्रदर्शन अतिथियों के समक्ष किया गया। विद्यालय की संचालिका श्रीमती नीलम दीक्षित ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*