देवरी कलां:- विगत दिनों इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में स्थानीय सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता तिवारी, याक्रति जडिया और कॉलेज प्राचार्य सुनील श्रीवास्तव द्वारा सात हजार रुपए का चेक और मोमेंटो देकर दीपशिखा आठिया को सम्मानित किया। दीपशिखा इससे पूर्व हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में दो बार सहभागिता कर चौथा स्थान प्राप्त कर चुकी है। इसके साथ ही वह राज्य, जिला, संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दो बार गोल्ड, रजत, सिल्वर पदक जीत चुकी है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आस एक उम्मीद सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दीपशिखा को फिल्म स्टार आशुतोष राणा द्वारा भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित जा चुका है।
Leave a Reply