पुलिस ने विगत 2 साल से फरार ईनाम उद्घोषित स्थाई वारण्टियों को किया गिरफतार

2 साल से फरारी काट रहे थे आरोपी

पुलिस ने विगत 2 साल से फरार ईनाम उद्घोषित स्थाई वारण्टियों को किया गिरफतार

देवरी कला ।पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में एसडीओपी देवरी के मार्गदर्शन में स्थाई गिरफ्तारी वारंटी की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी देवरी निरीक्षक उपमा सिंह के नेतृत्व में 20 अप्रैल को टीम गठित कर विगत 02 साल से फरार चल रहे 2000-2000 रु के ईनाम उद्घोषित स्थाई वारंटी राशिद पिता कय्युम खान उम्र 29 साल व सिद्दिक पिता रफीक खान पिता उम्र 30 साल दोनो निवासी ग्राम कोड़ीमोरी थाना कोतवाली जिला रायसेन की तलाश हेतु टीम को जिला रायसेन रवाना किया गया जो टीम के द्वारा दोनो वारंटियों की तलाश कर ग्राम कोड़ीमोरी थाना कोतवाली जिला रायसेन से गिरफ्तार किया गया । उक्त दोनो गिरफ्तारशुदा वारंटियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिन्हे न्यायालय द्वारा जेल दाखिल करने हेतु आदेशित किया गया । उक्त ईनाम उद्घोषित स्थाई वारण्टियो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी देवरी निरीक्षक उपमा सिंह, उनि शैलेंद्र सिंह, प्र आर 1494 सुरेंद्र, आर1394 राजीव, 1628 वीरेंद्र की सराहनीय भूमिका रही ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*