देवरी कला। सरकार आत्मनिर्भर भारत बनाने का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन आज भी गांव गांव में अंधविश्वास कुरीतियों ने लोगों को जकड़ के रखा है इसके लिए के रोकथाम के लिए कोई भी ठोस प्रयास नहीं किए जाते हैं परिणाम स्वरूप इस डिजिटल युग में अंधविश्वास जमकर बोलबाला देखने को मिल रहा है। झाड़-फूंक और तंत्र मंत्र के जरिए भूतों को भगाने का काम खुलेआम चलता रहता है।
ताजा मामला देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने का है जहां एक व्यक्ति का इलाज झाड़-फूंक के द्वारा करते समय एक तांत्रिक और पीड़ित व्यक्ति का वीडियो वायरल इंटरनेट मीडिया पर हो रहा है। अस्पताल परिसर में झाड़-फूंक से इलाज के दौरान बड़ी संख्या में लोग भी मजमा लगाए खड़े हुए हैं। कथित तांत्रिक द्वारा युवक को मंत्र पढ़ रहा है और हाथ में जल लेकर पीड़ित व्यक्ति के चेहरे पर मार रहा है।
गौरतलब है कि आधुनिक समय में जहां शिक्षा का स्तर लगातार बढ़ रहा है वही अंधविश्वास के नजारे भी देखने को मिलते हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अंधविश्वास से इलाज का यह पहला मामला नहीं है पहले भी कई बार सांप के काटने से कई तांत्रिकों द्वारा जहर उतारने के लिए झाड़-फूंक की घटना की जाती रही है लेकिन प्रशासन ऐसे अंधविश्वास की घटनाओं के रोकथाम के लिए कोई प्रयास नहीं करता है जिससे आज भी गांव देहातों में भूत प्रेत झाड़-फूंक के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। जो समाज के लिए चिंता का विषय है।
Leave a Reply