लोगों ने ईदगाह पर ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की मांगी दुआएं

नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फितर का पर्व


देवरी कला।
देवरी नगर में ईद उल फितर का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया शनिवार को नगर व आसपास के क्षेत्र से आए हजारों मुस्लिम भाइयों ने देवरी नगर के कर्बला स्थित ईदगाह पर मुकर्रर वक्त 8:30 बजे पहुंच कर सामूहिक रूप से ईद उल फितर की नमाज अदा की जिसमें मुस्लिम समाज के छोटे-बड़े एवं बुजुर्ग सभी लोग शामिल हुए। ईदगाह पर ईद की नमाज जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद मुबारिक कारी साहब ने अता कराई वही जो लोग ईदगाह नहीं पहुंच पाए या ईदगाह तक जाने में असमर्थ थे उन लोगों के लिए नगर की जामा मस्जिद में 9:00 बजे ईद की नमाज पढ़ाई गई। नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने अपने ईश्वर अल्लाह के सामने हाथ फैला कर अपने गुनाहों की तौबा और बक्शिस करने के लिए दुआएं मांगी, साथ ही हिंदुस्तान ए मुल्क की तरक्की और देश में अमन चैन भाईचारा कायम रहने एवं देश की सीमा पर तैनात सेना के जवानों और सुरक्षाबलों की हिफाजत और तरक्की के लिए दुआएं मांगी। नमाज के पश्चात सभी मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह स्थित कब्रिस्तान पहुंचकर अपने-अपने मरहूमो के लिए दरूदे फातिहा पढ़कर उनकी बक्सशिस करने की दुआएं मांगी। इसी दौरान सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी वही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने अपने समर्थकों के साथ ईदगाह पहुंचकर सभी मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी एवं गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल को पेश करते हुए नगर के सभी मस्जिदों के हाफिज इमाम साहब एवं ईदगाह कमेटी और मस्जिद कमेटी के जिम्मेदारों को मिठाई खिलाकर सभी का स्वागत इस्तकबाल किया गया। इसी दौरान विधायक हर्ष यादव के द्वारा पूर्व में अपनी विधायक निधि से निर्माण कार्य कराए गए स्वागत गेट और पुल का लोकार्पण किया गया इसके पूर्व में विधायक यादव के द्वारा ईदगाह पर फर्श निर्माण एवं नलकूप खनन भी कराया गया था जिसके लिए जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी एवं सभी मुस्लिम भाइयों ने विधायक हर्ष यादव का आभार माना एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समाज एवं ईदगाह कमेटी के द्वारा ईदगाह पर बरसात के दिनों में जनाजा रखने के लिए कोई जगह नहीं होने के कारण एक भवन निर्माण कराए जाने की मांग की जिसपर मुस्लिम समाज की मांग का समर्थन करते हुए विधायक यादव के द्वारा शेड निर्माण कराए जाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए सहमति प्रदान की गई। इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे नगर के समाजसेवी भाजपा नेता पार्षद प्रतिनिधि संदीप बबलू जैन के द्वारा सभी मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी एवं उनके द्वारा 51 हजार रुपए की राशि रंगरेज मोहल्ला मस्जिद के लिए दान स्वरूप दी गई। वही उनके द्वारा पूर्व में भी ईदगाह के लिए बाउंड्री वाल तार फेंसिंग निर्माण कार्य हेतु 51 हजार की राशि प्रदान की गई थी। एवं नगर की जामा मस्जिद एवं छोटी मस्जिद में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए उनके द्वारा घोषणा की गई इसके लिए मुस्लिम समाज कमेटी के द्वारा संदीप बबलू जैन का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*