देवरी कला। नगर में इस वर्ष भगवान परशुराम की जयंती पर विप्र समाज द्वारा चल समारोह एवं अन्य कार्यक्रम नहीं किए गए।
विप्र समाज देवरी द्वारा भगवान परशुराम जयंती पर बाइक रैली चल समारोह धूमधाम से निकाले जाने का कार्यक्रम तय किया गया था लेकिन 2 दिन पूर्व विप्र समाज के सदस्य एवं नगर के तबला वादक युवा पुनीत त्रिवेदी का सड़क दुर्घटना में निधन हो जाने के कारण विप्र समाज द्वारा परशुराम जयंती के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। मुरलीधर मंदिर परिसर में भगवान
परशुराम जयंती के अवसर पर विप्र समाज द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई एवं स्वर्गीय पुनीत त्रिवेदी को विप्र समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस दौरान विप्र समाज के लोगों ने स्वर्गीय पुनीत त्रिवेदी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा में डॉ अवनीश मिश्र महंत हरिदास पलिया अनिल ढिमोले, सत्यनारायण गुरु सुरेंद्र सिंह राजपूत, डॉक्टर दीक्षित ,आशीष रावत चंद्रशेखर ढिमोले, आशीष गुरु विजय तिवारी राजाराम दामले पंकज तिवारी आनंद दीक्षित राहुल रिछारिया मोनू पटेल बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग मौजूद थे।
Leave a Reply