देवरी कलां :- गायत्री शक्तिपीठ देवरी अक्षय तृतीया पर एक जोड़े का निशुल्क पुण्य विवाह संपन्न कराया है। यह पुण्य विवाह देवरी स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में गायत्री परिजनों, समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।गायत्री परिवार के तहसील समन्वयक नरेश मिश्रा ने बताया कि अनंतपुरा निवासी अंजली पटवा का निशुल्क पुण्य विवाह मालथोन निवासी प्रशांत पटवा के साथ विद्वान परिब्राजको बी एल साहू तथा राधेश्याम पटेल ने वैदिक रीति रिवाजों तथा गायत्री वेद मंत्रोच्चार से सम्पन्न कराया। विवाह में परिब्राजक राधेश्याम पटेल ने दुल्हा-दुल्हन को अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे का जीवनभर साथ निभाने के लिए सातों वचन दिलाए और वर माला पहनाया गया।
गायत्री परिवार के ट्रस्टी अरुण दुबे ने बताया की खर्चीली शादियो को रोकना इस निशुल्क पुण्य विवाह का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि आज के समय में लोग शादी में दिखावा करने के लिए लाखों-करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा देते हैं जबकि इसी पैसों से सामाजिक हित में कई कार्य किए जा सकते हैं।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कैलाश पटेल ने बताया की ऐसे आयोजनों से गलत परंपराओं को खत्म करने में मदद मिलती है। समाजसेवी संदीप जैन ने गायत्री परिवार की इस अभिनव पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को शादी समारोहों में होने वाली फिजूल खर्ची पर लगाम लगाने हेतु गायत्री परिवार के निशुल्क पुण्य विवाहो के माध्यम से ही विवाह कराना चाहिए। जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र खल्ला ने कहा कि हमें देश में विवाह बहुत ही खर्चीले हो गए है जिनसे औसत परिवार अपनी आर्थिक व्यवस्था चौपट कर लेते है। ऐसे समय में गायत्री परिवार की यह पहल सभी समुदायों के लिए अनुकरणीय है। गायत्री परिवार देवरी के निशुल्क पुण्य विवाह के साक्षी कैलाश पटेल, संदीप जैन, महेंद्र खल्ला, मनोज स्वामी विधानसभा संयोजक, अरुण दुबे, राघवेंद्र मिश्रा, नरेश मिश्रा, टी आर अहिरवार, एस आर आठिया,ओमप्रकाश ठाकुर, बी एल स्वामी, विजय राजपूत, जमना कोष्ठी सहित सैंकड़ों लोग बने।
Leave a Reply