नेशनल हाईवे 44 नीम घाटी पर मिली लाश ,नहीं हो सकी शिनाख्त

गौरझामर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीम घाटी की घटना

देवरी कला। गौरझामर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 नीम घाटी पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश सड़ांध के चलते बदबू मारते हुए गौरझामर पुलिस ने बरामद की है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है।
एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है लेकिन अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई। पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि युवक की मृत्यु कैसे हुई है।

उक्त लाश मिलने से सनसनी व्याप्त है नेशनल हाईवे के किनारे बनी नाली में मिली लाश करीब 3 से 4 दिन पुरानी बताई जा रही है। थाना प्रभारी बृजमोहन कुशवाहा ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं केवल उसके एक हाथ पर रायबहादुर बसंती मोर का निशान गोदा हुआ मिला है। कपड़ों में भी पहचान का कोई भी प्रमाण नहीं मिला है। इसलिए शव का पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*