ग्राम खेरीवीर में चोरों ने किसान के घर बोला धावा ,हजारों रुपए के सोने चांदी के जेवरात , नगदी उड़ाए

अज्ञात तीन चोरों ने दीया अंजाम


देवरी कला ।ग्राम खैरीवीर में 24 एवं 25 की दरमियानी रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक किसान की मकान में धावा बोलकर सोने चांदी के जेवरात नगदी सहित करीब 85 हजार रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है ।
फरियादी किसान शैलेंद्र पिता परसोत्तम लोधी उम्र 26 साल ने पुलिस थाना देवरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 अप्रैल की रात्रि मे ,मैं घर के छत पर सो रहा था तभी करीब रात02बजे मुझे घर के अंदर से किसी के चलने फिरने की आवाज आई तो मैंने उठकर अपनी पनि आरती लोधी से कहा कि देखा कौन हैं तो आरती ने छत से नीचे देखा और मुझे बताया कि एक व्यक्ति हाथ लोहे की पैटी लेकर जाते हुए दिखा फिर दो व्यक्ति घर के अंदर से निकलकर घर के पीछे से भागते हुए दिखे तो मैं नीचे उतरने लगा तो सीड़ियों का दरवाजा बाहर से बंद था तो मैं छत से कूदकर घर के अंदर गया और मम्मी ममता बाई, पापा पुरषोत्तम लोधी व भाई भूपेन्द्र लोधी को जगाया फिर हम सभी ने घर के कमरों में जाकर देखा तो मेरे कमरे में रखी लकड़ी की अलमारी का कुंदा टूटा हुआ था और अलमारी का सामान फैला हुआ था, एक लोहे की पैटी नहीं थी फिर दूसरे मां ममता लोधी के कमरे में जाकर देखा तो लकड़ी की अलमारी का कुंदा टूटा हुआ था और अलमारी का सामान फैला हुआ था और एक लोहे की पैटी नहीं थी फिर मेरी पत्नि ने अपना सामान देखा तो उसके इस्तेमाली जैबरात सोने पानचाली, मंगलसूत्र, झुमकी व अन्य सामान नहीं था और मेरी मां ममता लोधी के इस्तेमाली सोने के जैवरात एक कान का फूल, माला व 20 हजार रूपये नगदी नहीं थे कुल कीमत करीब 85000 रूपये हैं, जो कोई तीन अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये हैं, अन्य सामान जो घर से चोरी हुआ है।
पुलिस ने तीन अज्ञात जोरों पर चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है मौके पर एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची लेकिन चोरी का कोई भी सुराग नहीं मिला है। बताया जाता है कि मकान के पीछे दरवाजे में चोरों ने दरवाजे में गिरमिट से छेद करके कुंडी निकालकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
उल्लेखनीय है कि इस तरह की चोरी की वारदात है पहले भी देवरी एवं महाराजपुर थाना क्षेत्रों में कई स्थानों पर हो चुकी हैं लेकिन पुलिस इन चोरी की घटनाओं की पतासाजी नहीं कर पा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*