झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इलाज कर एक व्यक्ति की जान ली, पुलिस ने क्लीनिक को किया सील

सर्दी जुखाम बुखार और भूख ना लगने का इलाज कराने गया था व्यक्ति

देवरीकलां। शासन के सख्त निर्देश के बावजूद भी देवरी क्षेत्र में करीब 300 से ज्यादा झोलाछाप डॉक्टर गांव गांव में सक्रिय है और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर उनकी जान ले रहे हैं। देवरी क्षेत्र से आए दिन ऐसे ही मामले आते रहते है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर कोई कार्यवाही नहीं करते जिससे उनके हौसले बुलंद हैं ।
ताजा मामला बुधवार का है देवरी के बस स्टैंड पर खुलेआम क्लीनिक चलाने वाले
झोलाछाप डॉक्टर समीर विश्वास ने ग्राम सुना वीजागौर निवासी एक पोलियो ग्रस्त गरीब व्यक्ति बलराम सेन उम्र 42 साल की गलत इलाज करके जान ले ली।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने देर रात्रि को क्लीनिक को सील कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग पुलिस थाना पहुंचे और झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की।
मृतक की पत्नी सरोज रानी ने बताया कि उनके पति बलराम सेन विकलांग जन्म से पोलियो ग्रस्त थे। बुधवार को सर्दी जुकाम और बुखार एवं भूख ना लगने पर वह इलाज कराने के लिए बस स्टैंड स्थित झोलाछाप बंगाली डॉक्टर समीर विश्वास के कहां ले गए जहां डॉक्टर समीर विश्वास द्वारा दवाइयों का परिचय लिखा और बाजू वाले लखपति मेडिकल से दवाइयां लेकर डॉक्टर समीर विश्वास को दी उन्होंने वाटल चढ़ाई गई और बाटल में दो इंजेक्शन मिला दिए । कुछ देर बाद उनकी घबराहट होने पर तबीयत बिगड़ने लगी उल्टी की इच्छा होने और मुझे सफेद झाग निकलने लगे तब डॉक्टर समीर विश्वास ने बॉटल निकाल दिया और मुझसे कहने लगा कि घबराओ मत अभी ठीक हो जाएंगे।
इसके बाद फोर व्हीलर वाहन बुलाया और मेरे पति और मुझे गाड़ी में बिठाकर बिना बताए सागर ले गए। सागर में राय हॉस्पिटल में जैसे ही भर्ती किया ।
वहां डॉक्टर ने मेरे पति को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही डॉक्टर समीर विश्वास और उसके साथ मेडिकल स्टोर का संचालक को मृत्यु की जानकारी मिलने के बाद झोलाछाप डॉक्टर समीर विश्वास मुझे छोड़कर भाग गए।

उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व ग्राम इमझिरा की एक गर्भवती महिला के साथ गलत इलाज किए जाने से उसकी मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर की थी।

इनका कहना है

ग्राम सुना बीजगौर निवासी सरोज सेन रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तो उनके पति बलराम सेन को सर्दी जुकाम बुखार आने की शिकायत पर बस स्टैंड स्थित झोलाछाप बंगाली डॉक्टर समीर विश्वास के यहां ले गए जहां उसने बॉटल इंजेक्शन लगाए और सागर ले जाते समय गलत इलाज के कारण उसकी रास्ते में मौत हो गई। पूर्व में भी बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर समीर विश्वास द्वारा गलत इलाज कारण एक महिला की मौत हो गई थी जिसमें पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई की थी।

-पूजा शर्मा, एसडीओपी देवरी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*