झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत के मामले को लेकर मचा बवाल ,सड़क पर लाश रखकर किया प्रदर्शन

झोलाछाप डॉक्टर पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की

देवरी कला। नगर के बस स्टैंड पर क्षेत्र क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक विकलांग व्यक्ति की मौत के मामले में तूल पकड़ लिया है।

दरअसल गुरुवार को ग्राम सुना वीजा गौर निवासी42 वर्षीय बलराम सेन अपनी पत्नी सरोज रानी के साथ सर्दी जुखाम बुखार का इलाज कराने गए थे जहां झोलाछाप डॉक्टर समीर विश्वास द्वारा गलत इलाज कर दिया जिससे तबीयत बिगड़ गई और डॉक्टर समीर विश्वास अपने वाहन से सागर ले गए जहां एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टर मृतक और उसकी पत्नी को छोड़कर भाग गया इसके बाद देर शाम को जब इसकी जानकारी सेन समाज के लोगों को मिली तो उन्होंने पुलिस थाना देवरी में आकर इसकी शिकायत की पुलिस ने मर्ग कायम किया।
गुरुवार को सेन समाज के लोगों ने अपनी अपनी दुकानें बंद करके एसडीओपी कार्यालय के सामने नेशनल हाईवे 44 पर चक्का जाम किया एवं सुबह करीब 12 बजे से लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। लोगों की मांग है कि डॉक्टर समीर विश्वास झोलाछाप डॉक्टर पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए और उसे गिरफ्तार किया जाए।
सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव पहुंच गए और उन्होंने मांग की है कि मृतक विकलांग है और उसे करीब ₹10 लाख की मुआवजा राशि दी जाए एवं झोलाछाप डॉक्टर एफ आई आर दर्ज की जाए एवं भविष्य में किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य खिलवाड़ ना हो इसलिए झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
सूचना मिलने पर एसडीओपी पूजा शर्मा ने समझाइश देकर चक्का जाम कटवाया और डॉक्टर समीर विश्वास पर विश्वास पर एफ आई आर दर्ज करने का आश्वासन दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*