देवरी कला। 2 साल पहले फेसबुकिया प्यार जब परवान चढ़ा और शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाना महंगा पड़ गया।
और साले के साथ जीजा और दीदी को भी जेल की हवा खाना पड़ा। दरअसल यह वाक्य देवरी थाना क्षेत्र का है। देवरी नगर से सटे एक मोहल्ले की रहने वाली 19 वर्षीय युवती को 2 साल पहले बंडा क्षेत्र के विनायका थाना अंतर्गत ग्राम भारती नगर के रहने वाले परसोत्तम पिता कमोदी अहिरवार 28 साल से फेसबुक पर संपर्क में आने पर इश्क शुरू हो गया। और यह इश्क व्हाट्सएप नंबर पर पूरे परवान चढ़ने लगा। इसी बीच करीब डेढ़ साल पहले परसोत्तम ने शादी कर ली। लेकिन शादी का राज लड़की से छुपाए रखा और लगातार परसोत्तम युवती पर शादी का झांसा देने के लिए दबाव बनाता रहा यहां तक की शादी ना करने पर आत्महत्या कर लेने की धमकी भी देता रहा जिससे डरी युवती ने युवक के दबाव में आकर शादी के लिए हामी भर दी और परसोत्तम शादी कराने के बहाने कर्रापुर स्थित अपने जीजा महेश और दीदी सीमा के घर पर 22 अप्रैल को पहुंचा जहां रुक कर तीन- दिन युवती के साथ दुष्कर्म किया। हवास के पुजारी इस प्रेमी ने शादी का झांसा देने के बाद भी शादी नहीं की जब युवती को परसोत्तम के शादीशुदा होने का राज पता चला तो वह देवरी स्थित अपने घर वापस आने के लिए दबाव बनाती रही। परसोत्तम उसी को 26 अप्रैल को घर लेकर पहुंचा और युवती ने अपने परिवार के लोगों को उसके साथ हुई घटना की पीड़ा सुनाई। इसके बाद युवती ने परिजनों के साथ पुलिस थाना देवरी में आरोपी परसोत्तम अहिरवार पिता क मोदी हर बार 28 साल भारती नगर विनायका थाना, महेश पिता भदाई अहिरवार 45 साल एवं सीमा अहिरवार 40 साल निवासी कर्रापुर के खिलाफ शिकायत की। जिस पर पुलिस थाना देवरी में 366 ,376 ,(2), (n)120b के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply