देवरीकलाँ । दक्षिण वन मंडल के देवरी परिक्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर से सहजपुर मार्ग
पर विगत शुक्रवार रात्रि में गस्त के दौरान वन अमले ने 2 आरोपियों को बोलेरो कार में अवैध
सागौन परिवहन करते हुए गिरप्तार किया है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध पंजीबद्ध
कर जब्तशुदा वाहन की राजसात की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी राघवेन्द्र भदौरिया ने बताया कि विगत शुक्रवार रात्रि को वन अमले द्वारा
परिक्षेत्र के वन मार्गो पर रात्रि गस्त की जा रही थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई थी सफेद
बोलेरों कार में अवैध सागौन का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर महाराजपुर
सहजपुर मार्ग पर ग्राम डोभी के समीप सहजपुर की ओर से आ रही बोलेरों कार क्रमांक को
रोककर उसकी तलाशी ली गई। जिसमें वाहन के पिछले हिस्से में छुपाकर ले जाई जा रही
अवैध सागौन चिरान 31 लकड़ी बरामद की गई है। वन अधिकारी के मुताबिक वाहन मय सागौन
जब्तशुदा माल की कीमत लगभग 4.5 लाख रूपये बताई गई है। मामले में कार में सवार
रमेश पिता कौशल किशोर पचौरी निवासी नादिया बिलहरा एवं छोटू पिता कड़ोरी लाल साहू
निवासी नादिया बिलहरा जिला नरसिंहपुर ंके विरूद्ध वन अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मामले में आरोपियों को मुचलके पर छोड़ा गया है। जब्तशुदा वाहन के राजसात किये जाने
संबंधी कार्रवाई प्रस्तावित की कई है। वन विभाग की कार्रवाई में बीएल शर्मा डिप्टी रेंजर,
वन रक्षक खुमान सोनी, बल्देव मरावी, हरीश तिवारी एवं वाहन चालक सौरभ दुबे एवं सीमेश
शर्मा देवरी परिक्षेत्र शामिल थे।
Leave a Reply