अब देवरी विकासखंड के सभी रोजगार सहायक अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर गए

सीईओ को दिया ज्ञापन

देवरी कला रोजगार सहायक प्रदेश संगठन के आवाहन पर देवरी विकासखंड के समस्त रोजगार सहायक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं पंचायत क्षेत्र में संचालित मनरेगा कार्य की गतिविधियां ठप पड़ गई हैं। रोजगार सहायक संघ द्वारा जनपद पंचायत देवरी की सीईओ को ज्ञापन देकर हड़ताल शुरू कर दी है और पंचमुखी हनुमान मंदिर पर रोजगार सहायक धरने पर बैठे रहे। रोजगार सहायक संघ की प्रमुख मांगे हैं कि जिला संवर्ग के तहत नियमित किरण किया जाए पंचायत सचिव के समान वेतन दिया जाए, रोजगार सहायक की मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान किया जाए, निलंबन अवधि में गुजारा भत्ता दिया जाए ,स्थानांतरण नीति लागू की जाए,सहित विभिन्न मांगो को लेकर देवरी विकासखंड के रोजगार सहायक अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर चले गए हैं। रोजगार सहायकों में देवेंद्र राजपूत, बेर्जेश, मनीष, सोमनाथ, प्राची खरे, कविता सोनी, राजेश्वरी लोधी, संदीप, रामसंकर लोधी, सोमनाथ, संजय यादव, अनुराग जैन, और सहायक सचिव समस्त आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*