देवरी कला। जाटव समाज का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन कृषि उपज मंडी देवरी प्रांगण में आयोजित किया गया। इस दौरान नवनिर्मित मुखिया एबं बड़कुर के द्वारा सर्व प्रथम संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।तत्पश्चात देवरी जाटव समाज के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में समाज का मुखिया एवं बढ़कुर की पगड़ी रस्म का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान नरसिंहपुर दमोह सागर से स्वाजातीय बंधु सम्मिलित हुए जाटव समाज देवरी के मुखिया के पद पर सर्वसम्मति से पत्रकार बलराम जाटव एवं बढ़क़ुर पद पर रामचरण परिहार को नियुक्त किया गया जिनकी पगड़ी रश्म कार्यक्रम कृषि मंडी देवरी में दमोह, सागर, नरसिंहपुर से आये जाटव समाज के पदाधिकारियों के द्वारा देवरी जाटव समाज के वरिष्ठ जनों माताएं बहनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान देवरी जाटव समाज के नवनिर्मित पदाधिकारियों का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया । नवनियुक्त
मुखिया बढ़कुर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जाटव समाज देवरी के नवनियुक्त बलराम जाटव ने कहा कि इन छोटे से कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी रख दी है उसका निर्वाहन मैं सत्य निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करूंगा मैं समाज में सभी को एक साथ लेकर चलूंगा किसी के साथ कोई पक्षपात नहीं करूंगा और समाज विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा बड़कुर पद पर आसीन रामचरण परिहार ने कहा की लंबे समय से जाटव समाज देवरी में संघर्ष कर रहा है हमारे पास ना तो बैठने के लिए जगह है हमारे पास पास किसी प्रकार का साधन नहीं है हम लोग संसाधन विहीन हैं फिर भी हमारे लिए जो जिम्मेवारी मिली है उस का में पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करूंगा एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म कर शिक्षा नशा मुक्ति जैसे विषयों को प्रमुखता से पकड़कर समाज विकास का कार्य करूंगा कार्यक्रम में दमोह जिला से माते ,लाट चौधरी नरसिंहपुर से वरिष्ठ समाज जन सागर से वरिष्ठ समाज जन के अलावा देवरी के ग्राम सिलारी ग्राम डोभी मढ़ पिपरिया डोंगर सलैया बिचुआ झुनकु वार्ड सुखचैन वार्ड कौशल किशोर वार्ड पृथ्वी वार्ड से सजातीय बंधु शामिल रहे ।मंच का संचालन ग्राम पंचायत बिछुआ सरपंच श्यामसुंदर परिहार ने किया।
इस दौरान जाटव समाज की महिला पुरुषों के अलावा बच्चे सहित समस्त सजातीय बंधुओं सम्मिलित रहे।उपस्थित अतिथि गणों का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया ।इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया ने जाटव समाज की धर्मशाला के लिए 11हजार रुपए की राशि स्वम् की ओर से प्रदान की । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बीकेपी कॉलेज के संचालक डॉ अवनीश मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन , अहिरवार समाज संघ सागर की महिला प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष कल्पना वर्मा मैडम वरिष्ठ समाज सेवी रमेश जाटव , जे पी चन्देरिया राजेंद्र मसाब एन एल रोहित खेमचंद अहिरवार आजुद्दी बाबा भीम आर्मी के अध्यक्ष शिवा अहिरवार गाडरवारा से वरिष्ठ समाजसेवी बीएस परिहार बाबूलाल जी जाटव सागर से नंदकिशोर जाटव रूप सिंह जाटव मदन लाल जाटव दमोह से धनीराम भंडारी बबलू चौधरी देवेंद्र चौधरी रिंकू चौधरी सहित स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे।
Leave a Reply