सागर । रविंद्र भवन मेंमें आयोजित मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान सह अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन जिले के दो कद्दावर मंत्री लोक निर्माण एवम कुटीर एवम ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव , राजस्व एवम परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य तथा सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया तथा सभापति स्वास्थ्य एवम महिला बाल विकास विभाग जिला पंचायत सागर उर्मिला शैलेंद्र श्रीवास्तव के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 95 मेधावी छात्र छात्राओ, दो समाज सेवियों को समाजरत्न सम्मान, 250 समाजसेवियों को समाज गौरव सम्मान तथा 10 पत्रकारों को पत्रकार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । 140 अविवाहित युवक युवतियों ने विवाह हेतु मंच से अपना जीवन परिचय सांझा किया। समिति संरक्षक आर एस वर्मा ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणानुसार समिति द्वारा अनुमोदित व्यक्ति को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाए, जिस पर मंत्री भार्गव ने सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष एस आर आठिया द्वारा स्वयं के व्यय से प्रकाशित पुस्तक मुहिम भारतरत्न डॉ हरीसिंह गौर का सभी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। पुस्तक में डॉ गौर को भारतरत्न दिलाने हेतु समस्त जनप्रतिनिधि, समाज सेवियों तथा विवि प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों का संकलन किया है। इस अवसर पर मंत्री गोपाल भार्गव ने जीवन पर्यंत समाज के लिए समर्पित रहने वाले सेवानिवृत सीईओ बी डी आठिया दमोह तथा इंदौर निवासी शिवकुमार बेलिया को समाज रत्न सम्मान एवम शाल श्री फल से सम्मानित किया। मंत्री गोपाल भार्गव ने पत्रकारिता के माध्यम से समिति को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने के लिए मनोज स्वामी , भूपेंद्र राजपूत, संजय गुप्ता, हेमंत प्रदीप आठिया को पत्रकार गौरव सम्मान एवम शाल श्रीफल से सम्मानित किया।अपने तीन बच्चो को एमबीबीएस कराने वाले सागर के डॉ नाथूराम आठिया तथा मदन पटवारी बंडा सहित रामेश्वर चिड़ार त्योदा, अश्विनी चडार टीकमगढ़, आंचल आठिया , गुलाब सिंह आठिया, दामोदर आठिया देवरी, ग्यासी लाल पलेरा , सीता चंदेल बड़ोदरा गुजरात , दीप्ति चिड़ार, डॉ किरण आठिया, चित्रा सिंह, हेमलता चढ़ार सागर , किशोर सेहरा उज्जैन, डॉ डी डी चडार पशु चिकित्सक सागर, अनिल आठिया कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी दमोह को भी मंत्री गोपाल भार्गव ने समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया। मंच को संबोधित करते राजस्व एवम परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा राहतगढ़ में धर्मशाला निर्माण हेतु 11 लाख रुपए की घोषणा की तथा एमबीबीएस में चयनित समाज की दो छात्राओं दिशा राजू चडार मकरोनिया , प्रियंका के एल आठिया बंडा सहित राज्य जूडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर देवरी निवासी दीपशिखा एस आर आठिया एवम अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता पोखरा नेपाल में सहभागिता करने के लिए हेमंत कृष्णकुमार चडार सागर को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया। इससे पूर्व समाज को संबोधित करते हुए विधायक द्वय शैलेंद्र जैन ने सागर में 40 लाख की लागत से दो हजार स्क्वायर फुट जमीन पर चडार समाज की धर्मशाला निर्माण करने की घोषणा की। विधायक प्रदीप लारिया ने भी शीघ्र ही मकरोनिया में धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि पूजन करने की घोषणा की। सभापति स्वास्थ्य एवम महिला बाल विकास तथा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रतिनिधि शैलेंद्र श्रीवास्तव ने समाज के लिए हर संभव मदद देने की घोषणा की ताकि समाज का विकास हो सके। समिति संस्थापक राजू चडार तथा कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल आठिया ने बताया कि जिस तरह मेधावी छात्रों को सम्मानित करने वह और भी अच्छा परफॉर्मेंस देने की कोशिश करते हैं ठीक उसी तरह समाज के लिए समर्पित रहने वाले जिन्होंने अपनी मेहनत से स्वयं तथा अपने बच्चो को उच्च शिक्षित किया, बड़े पदों पर पहुंचाया, समाज का नाम ऊंचा किया। ऐसे व्यक्तियों को समाज गौरव से सम्मानित करने से अन्य लोगो को भी समाज , शिक्षा तथा समाजसेवा की प्रेरणा मिलती हैं , इसी उद्देश्य को लेकर एक नई पहल समाज गौरव सम्मान प्रारंभ की है। अगला चडार चिड़ार महोत्सव इंदौर में आयोजित कराने की शिवकुमार बेलिया ने मंच से घोषणा की। कार्यक्रम का सफल प्रभावी संचालन मनीष गहलोत इंदौर ने किया जिनकी प्रशंसा सभी अतिथियों ने की। कार्यक्रम में गुजरात, मुंबई, दिल्ली के अलावा इंदौर, उज्जैन, विदिशा, रायसेन, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, कटनी, जबलपुर , नरसिंहपुर से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
Leave a Reply