देवरीकला।पुरानी पेंशन बहाली सह-वरिष्ठता के लिए प्रांतीय आवाह्न पर ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभाग के सभी जिलों सहित प्रदेश के अन्य जिलों से 8 हजार से अधिक कर्मचारी रविवार को नयी मंडी प्रांगण अशोकनगर में आयोजित महाकुंभ में शामिल हुए। ‘एनएमओपीएस’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा मध्यप्रदेश में कर्मचारियों की मांग प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना (वरिष्ठता) के साथ, पुरानी पेंशन बहाली है। प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डेहरिया ने कहा प्रदेश में हम अपने सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर वरिष्ठता सह-पुरानी पेंशन को प्राप्त होने तक, अनवरत संघर्ष करते रहेंग।पेंशन पदयात्रा एवं सांसदों के घरों के समक्ष एक दिवसीय घंटी बजाओ धरना प्रदर्शन होगा। देवरी ब्लॉक से प्रमोद कुमार चौबे ने बताया कि 1 अक्टूबर 2023 में भारत के सभी विभागों के एनपीएस धारी कर्मचारी, अपने हक ‘पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य लंबित मांगों’ को लेकर दिल्ली पहुंच रहे हैं।मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अशोकनगर को सौंपा। ज्ञापन में ममता वर्मा, अनीता दीक्षित, चाॅंदनी चौबे, तारा मैडम, उमा दुबे एवं अनीता तिवारी महिला मोर्चा जिला सागर की तरफ से शामिल हुई और अन्य मातृशक्तियों को आगामी आंदोलनों में शामिल होने की अपील की। जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता, अर्जुन पटेल, मनीष गुप्ता, शैलेंद्र जैन, राघवेंद्र सिंह ठाकुर, कमलेश साहू, रामनरेश साहू सागर जिले से शामिल हुए और आंदोलन को सफल बनाया।
Leave a Reply