देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल x-ray की सुविधा उपलब्ध

सोनोग्राफी की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रयास


दीपक चौरसिया
देवरी कला। करीब दो लाख की आबादी पर तहसील मुख्यालय पर स्थित 30 बिस्तर वाली धनवंतरी अस्पताल लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है।
यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की सबसे अधिक कमी है वही छोटी-छोटी सुविधाएं भी इस अस्पताल में उपलब्ध नहीं हो पाती हैं।
लंबे समय से डिजिटल x-ray एवं सोनोग्राफी मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग लोगों द्वारा की जा रही है । जिसमें से digital x-ray मशीन की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध होने लगी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ रेडियोग्राफर अशोक राठौर ने बताया कि 13 अप्रैल से यहां डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध हो गई है। अभी तक यह सुविधा उपलब्ध ना होने से लोगों को सागर जाना पड़ता था लेकिन अब डिजिटल एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध है और एक्स-रे के 10 से15 मिनट बाद मरीज को रिपोर्ट फिल्म उपलब्ध करा दी जाती है।
उन्होंने बताया कि सीबीएमओ के निर्देश पर डिजिटल एक्स रे की सुविधा के लिए ₹50 प्रति फिल्म रखा गया है गरीबी रेखा के नीचे या यापन करने वाले या असमर्थ व्यक्ति को डॉक्टर के निर्देश पर निशुल्क सुविधा दी जाती है।

सोनोग्राफी की सुविधा के लिए प्रयास जारी- देवरी विधानसभा क्षेत्र में एक भी सोनोग्राफी मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं है जबकि यहां की आबादी और गर्भवती महिलाओं की आवश्यकता को देखते हुए कम से कम दो सोनोग्राफी मशीन की सुविधा उपलब्ध होना आवश्यक है। देवरी क्षेत्र में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण गर्भवती महिलाओं को सागर जबलपुर नरसिंहपुर के लिए जाना पड़ता हैं।
जबकि गर्भवती महिलाओं के लिए 3 से 9 माह के बीच में दो बार सोनोग्राफी कराने के लिए डॉक्टर द्वारा अनिवार्य किया गया है। लेकिन देवरी में एक भी सोनोग्राफी की मशीन उपलब्ध नहीं है।
इस संबंध में सीडीएमओ डॉक्टर आशीष जैन का कहना है यह बात सही है कि यहां सोनोग्राफी की सुविधा होना आवश्यक है । लेकिन सोनोग्राफी में विशेषज्ञ डॉक्टर का अभाव है इसके लिए गौरझामर से डॉक्टर वर्षा नामदेव ने बीएमसी से कोर्स किया है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं आया है। जैसे ही उनका रजिस्ट्रेशन आएगा सोनोग्राफी मशीन खरीदी जाएगी। शासन द्वारा भी सीधे तौर पर अस्पतालों में सोनोग्राफी विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति करने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल लोगों की मांग के अनुसार डिजिटल x-ray मशीन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा और बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा।

एनेस्थीसिया डॉक्टर ना होने से नहीं हो पाते ऑपरेशन:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाजनक ऑपरेशन थिएटर बनाया गया लेकिन यहां गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में सीएमओ डॉ आशीष जैन का कहना है कि देवरी के सामुदायिक अस्पताल में एनीथिंसिया विशेषज्ञ डॉक्टर की उपलब्ध नहीं है जिस कारण यहां गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है और उन्हें क्रिटिकल कारणों के कारण सागर रेफर किया जाता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*