देवरी कला। ग्राम रिछई में करंट लगने से भांजी की मौत हो गई वहीं बचाव करने पहुंचे मामा और मामी को करंट लग गया जिससे वह घायल हो गए।
घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रिछई की है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे भांजी खुशबू नहाने के बाद कपड़े धो कर खेत के बाजू से लगी तार फेंसिंग पर सूखने के लिए डाल रही थी तो तार फेंसिंग में करंट आने के कारण वह चपेट में आ गई जिसे बचाने पहुंचे मामी माया रानी और मामा प्रेम को भी करंट लग गया जिससे वह घायल हो गए।
इस घटना में भांजी खुशबू ने अस्पताल इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घायल मामी माया रानी ,प्रेम का प्राथमिक उपचार कराया गया।
घायल माया रानी ने बताया कि घर के पीछे बने मुरैना वाले के घर में बिजली की सर्विस लाइन में जगह-जगह कट होने के कारण उनके तार फेंसिंग पर पड़े होने के कारण फेंसिंग तार में करंट आ गया इसी दौरान जब भांजी खुशबू अहिरवार कपड़ा धोकर फेंसिंग पर डाल रही थी तो वह भी चपेट में आ गई और जिसे बचाने के लिए वह दौड़े तो वह भी चपेट में आ गई ।इस दौरान प्रेम अहिरवार मामा भी बचाने आया तो उसे भी करंट लग गया।
Leave a Reply