देवरी कला। कृषि उपज मंडी प्रांगण में बुधवार को जनपद पंचायत देवरी एवं नगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन में77 जुड़े दांपत्य सूत्र में बांधे।
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन में अव्यवस्थाओं के कारण कार्यक्रम महज औपचारिकता बनकर रह गया। दूरदराज से आए बराती और घरातियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन से आए लोग भूखे प्यासे ही घर लौट गए। मंच पर व्यवस्था उस समय देखने को मिली जब कार्यक्रम के समापन में वर वधु को प्रमाण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम चालू किया गया कुछ जोड़ों को प्रमाण पत्र देने के बाद अव्यवस्थाएं में बढ़ गई।अव्यवस्थाओं से परेशान होकर अधिकांश भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम छोड़ कर चले गए।
मंच पर वर वधु के साथ धक्का-मुक्की देख होती देखी गई कुछ वर वधु को प्रमाण पत्र वितरण के बाद यह ऐलान कर दिया गया कि जिन लोगों को प्रमाण पत्र नहीं मिल पाए हैं उनको पंचायत सचिव के माध्यम से पहुंचा दिया जाएगा। जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया बार-बार मंच से ऐलान करते रहे की दीवाल घर घड़ी का वितरण तो बाद में हो जाएगा पहले प्रमाण पत्र वितरण करना जरूरी है। इस दौरान पूर्व विधायक पंडित बृज बिहारी पटेरिया ने कार्यक्रम के समापन पर कुछ जोड़ों को दीवाल घड़ी भेंट की और वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।
Leave a Reply