देवरी कला। ग्रामवासिनी मे चाचा की लगुन कार्यक्रम के दौरान रात्रि में घर से अचानक लापता हुई 9 वर्षीय आदिवासी बालिका की लाश 4 दिन बाद 1 किलोमीटर दूर जंगल में नग्न अवस्था में मिलने की घटना का रहस्य बरकरार बना हुआ है। कि अचानक 9 वर्षीय बालिका कैसे गायब हुई और जंगल में कैसे पहुंची और उसकी मौत कैसे हुई इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र के लोग आश्चर्यचकित हैं।
मृत बालिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है और दोषियों को फांसी की सजा देने की भी मांग की है।
बुधवार को क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ग्राम बरपानी पहुंचे और मृत 9 वर्षीय बालिका के माता-पिता और परिजनों से मिलकर घटना के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। एवं घटना की जानकारी ली। इस दौरान मृत बालिका के पिता अच्छी लाल गौड़ ने विधायक को बताया कि 28 अप्रैल की रात्रि में उनके छोटे भाई रामलाल की लगन कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान रात्रि में करीब 10:00 बजे लाइट नहीं थी और बारिश हो रही थी इसी बीच उनकी 9 वर्षीय पुत्री घर से गायब हो गई आसपास के जंगल में एवं रिश्तेदारों के यहां पतासाजी किया लेकिन बालिका का कोई पता नहीं चल सका 29 तारीख की शाम को देवरी पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 1 मई को देवरी पुलिस एवं नौरादेही अभ्यारण की सिगपुर रेंज के वन लेने आसपास के जंगलों में सर्चिंग करता रहा लेकिन बालिका का कोई पता नहीं चल सका। 1 मई की रात शाम को जब गांव के एक व्यक्ति सीताराम द्वारा जंगल में के पास खोजबीन करते हुए दुर्गंध आने पर परिजनों को जानकारी दी परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने आकर जंगल में पश्चिम बर्फानी के केरपानी नाले के पास देखा तो बालिका का नग्न अवस्था में शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था जहां से कुछ दूरी पर बालिका के कुछ कपड़े महुआ के पेड़ के नीचे रखे हुए थे तथा मौके पर कुछ सियार के पास देखे गए।
मृतक के दादा भीकम गोंड ने बताया कि मेरी नातिन की हत्या की गई है उसके बाल सिर से अलग कर दिए गए थे जहां तक जानवरों का मामला है यहां कोई ऐसे जंगली जानवर नहीं है जो बच्ची को उठाकर ले जाकर 1 किलोमीटर नाले में ले जाएं।
मृतक मासूम बालिका की मां कुंती गौड़ का कहना है कि मेरी Bandh की हत्या की गई है जिसकी सुख में जांच होना चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने इस मामले में कहा कि 9 वर्षीय बालिका की घर से गायब होकर जंगल में लाश मिलना बहुत ही बड़ी दुखद घटना है 9 वर्षीय बच्ची की मौत को लेकर जो संदिग्ध परिस्थितियों बनी है उसको लेकर पुलिस को सूक्ष्म जांच करना चाहिए उच्च स्तरीय जांच के द्वारा पूरे मामले का पर्दाफाश करना चाहिए और जो भी परिजनों के आरोप हैं आरोपों पर पुलिस अधिकारियों को गंभीरता से लेना चाहिए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करना चाहिए। वही इस मामले में थाना प्रभारी उपमा सिंह का कहना है कि दो-तीन दिन में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है लेकिन मृत बालिका का शव डीकंपोज हो चुका था और जंगली जानवरों के खाने के निशान मिले थे जिसकी जांच की जा रही है।
इनका कहना है
नौरादेही अभ्यारण की सिंगपुर रेंज के पश्चिम बरपानी क्षेत्र के केरपानी के नाले में बालिका का शव मिला था जहां पर जंगली जानवरों के मूवमेंट नहीं रहता है केवल लड़ाईया सियार ही देखे जा सकते हैं जहां तक बाघ और तेंदुए का यहां कभी भी मूवमेंट नहीं रहता है जिससे ऐसे जानवरों द्वारा बच्ची को मारने की घटना संभव नहीं है।
-शैलेंद्र हजारी बीट गार्ड ,पश्चिम बरपानी।
Leave a Reply