कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने से देवरी में खुशी का इजहार, पटाखे फोड़े, मिठाईयां बांटी

देवरी के नगर पालिका चौराहे पर फटाके चलाकर किया खुशी का इजहार


देवरीकला। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने की खुशी में देवरी मे पटाखे फोड़े गए और मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद देवरी कांग्रेसमें जश्न का माहौल है शनिवार की शाम को नगरपालिका चौराहे पर नगर के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक हर्ष यादव के मौजूदगी में पटाखे फोड़े एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी का इजहार किया। इस दौरान विधायक हर्ष यादव ने कहा की यह भ्रष्टाचार के ऊपर प्रजातंत्र की जीत है। किसान मजदूर सर्वहारा वर्ग यह जीत है आज सभी वर्ग कर्नाटक जीत की खुशी मना रहा है जो इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा । कहीं ना कहीं दक्षिण , कर्नाटक के प्रवेश द्वार से कांग्रेस की जीत की जो एंट्री हुई है । वह आगामी आने वाले चुनाव में मध्य प्रदेश भाजपा का सफाया करेगी। प्रदेश में कमलनाथ की 15 महीने की सरकार ने जो विश्वास जताया था वह विश्वास 2023 के चुनाव में कांग्रेश फिर हासिल करेगी और मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी।
खुशी का इजहार करने वालों में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरु राजकुमार बजाज पूर्व जनपद अध्यक्ष अंचल आठया , अनंतराम रजक , भरत रजक राकेश चौरसिया, पांडे सतीश राजोरिया कल्लू सकवार रोहित लोधी रजनीश जैन ,सौरभ नामदेव सेंकी राय, रोहित स्थापक , राजकुमार यादव कन्नू यादव सुनील टिकरिया राजकुमार नामदेव आशिक खान रुपेश बूटे चौरसिया गोलू रजक , मोनू भारके, नीरज कोष्टि आलोक सोनी अभिषेक लोधी राजा लोधी नानू लाल रैकवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*