सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत ,2 घायल

नानी एवं पोती को घायल होने पर सागर रेफर किया

देवरी कला। मौत का केंद्र बिंदु बन चुके नेशनल हाईवे 44 फोरलेन राजोला बीना चौराहे पर दोपहर में बाइक एवं कार की टक्कर में दो व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार चार बार पलटी खा गई । कार सवार एक महिला और एवं बालिका घायल हो गई हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
देवरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत करीब 2 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 44 राजोला बीना बाईपास पर मंगलवार के दोपहर के करीब दो बजे मारुति कार क्रमांक MP 04 ED 2361 और बाइक की क्रॉसिंग करते समय दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें कार अनियंत्रित होकर हाईवे सड़क पर करीब 4 वार पलट गई ।वही कार की टक्कर से बाइक सवार करीब 30 मीटर दूर जा गिरा जिसमें हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी पहचान अनंतपुरा निवासी ऋषभ जैन उम्र 40 साल के रूप में हुई है वह किसी केस के संबंध में देवरी तहसील जा रहा था। वही मारुति कार चालक के द्वारा सीट बेल्ट ना बांधने के कारण वह गाड़ी से निकलकर फिक गया और गाड़ी के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देवरी पुलिस के द्वारा सभी को 108 एंबुलेंस से देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
जहां प्राथमिक उपचार किया गया। वही मारुति कार में एक ही परिवार के करीब 6 लोग सवार थे, जो सभी निवासी सागर जिले के राहतगढ़ के रहने वाले हैं और राहतगढ़ से नरसिं
हपुर जा रहे थे ।इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए ।
घटना में मारुति कार सवार श्रीमती सुनीता पिता राजकुमार ताम्रकार उम्र 60 वर्ष को सिर में चोट होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। है। वहीँ उनकी पोती परिधि पिता संकल्प ताम्रकार उम्र6 वर्ष को भी मामूली चोटें होना बताया गया। बाकी कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
इनका कहना है-

बाइक सवार मृतक की पहचान ऋषभ जैन अनंतपुरा निवासी के रूप में हुई है। वही कार चालक दिलीप कुमार पुरी 26 साल निवासी राहतगढ़ के रूप में मृतक की पहचान हुई है दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। कार में सवार 6 लोगों में से चालक की मौत होने के बाद 60 वर्षीय सुनीता ताम्रकार नानी और 6 वर्षीय पर यदि पिता संकल्प ताम्रकार पोती घायल हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया।सभी नरसिंहपुर जा रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिए।
उपमा सिंह थाना प्रभारी देवरी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*