देवरी कला।
देवरी के ग्राम पर्रस सिंगपुर निवासी वृद्ध हल्के पिता प्यारेलाल सेन 63 वर्ष की खून की उल्टी होने से उसकी मौत हो उसने उपचार के दौरान देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे दम तोड़ दिया।
मृतक के लड़के अशोक सेन ने बताया कि पिता को पिछले तीन से खून की उल्टी हो रही थी। जहा उन्हे मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे 108 के माध्यम से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे इलाज के लिए लाया था। जहा डाक्टरो ने एक घंटे इलाज करने के बाद उनकी छु्ट्टी कर दी। बस स्टैड के पास पहुचने के बाद पिता को फिर खून की उल्टिया हुई जहा उन्हे फिर से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया। जहा थोडा़ उपचार होने के बाद डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
Leave a Reply