देवरीकला। प्रदेश के 23 हजार ग्राम रोजगार सहायक अपनी मांगो को लेकर पिछले दिनो से अनिश्चित कालीन हड़पताल पर है। परंतु उनकी मांगो पर सरकार के द्वारा क़ोई विचार नही किया जा रहा है।
मंगलवार को देवरी क्षेत्र के ग्राम रोजगार सहायक एव सचिव महासंघ मध्यप्रदेश ने क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन मे उन्होने उल्लेख किया है कि जिला संवर्ग सहायक सचिव मे संविलियन, कर नियमितीकरण की मांग उनकी प्रमुख मांग की है।
वही नगर के पंचमुखी मंदिर पर गाजे बाजे के साथ बजरंगबली को एक ध्वज चढाया है। वही बजरंगबली के समक्ष उन्होने हनुमान चालीसा का जाप किया।
वही संबध मे प्रदेश के पूर्व मंत्री एव देवरी विधायक हर्ष यादव का कहना है कि यह सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार है। इस सरकार मे प्रदेश का हर कर्मचारी परेशान है और अपनी मांगो को लेकर लगातार धरना दे रहे है। यह सरकार आउटसोर्स की सरकार है। हमारे वचनपत्र मे सभी कर्मचारियो की मांगो को रखा गया है। और आने वाले समय मे यह कर्मचारी भाजपा सरकार को जबाब जरूर दजगे।
Leave a Reply