ऑल इंडिया मंसूरी समाज देवरी कमेटी के तहसील अध्यक्ष बने अशफाक अहमद मंसूरी

ऑल इंडिया मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की शिरकत

देवरी कलाँ- ऑल इंडिया मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व राज मंत्री आली जनाब अनीस मंसूरी साहब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व बीo डीo एo उपाध्यक्ष जनाब एहसान मंसूरी साहब संगठन मंत्री एमo एसo पाकीजा साहब के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष हाजी जनाब शेख अजीज मंसूरी साहब व जिला कमेटी के जनरल सेक्रेटरी व देवरी तहसील प्रभारी जनाब मोहम्मद परवेज मंसूरी साहब की अनुशंसा पर सागर जिला सरपरस्त इंजीनियर जनाब हाजी कबीर मंसूरी साहब सचिव जनाब डॉक्टर जलील मंसूरी साहब जनरल सेक्रेटरी जनाब मोहम्मद रईस मंसूरी साहब की सहमति से ऑल इंडिया मंसूरी समाज सागर जिला अध्यक्ष महबूब भाई मंसूरी ने देवरी तहसील अध्यक्ष के पद पर जनाब अशफाक भाई मंसूरी को नियुक्ति पत्र देकर देवरी तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया इस मौके पर शहर के मंसूरी समाज के काफी तादाद में लोग उपस्थित थे ऑल इंडिया मंसूरी समाज जिला सागर की टीम के देवरी पहुंचने पर मंसूरी समाज के लोगों ने जिला टीम का जोरदार स्वागत किया जिला अध्यक्ष महबूब भाई मंसूरी ने समाज की तरक्की के लिए शिक्षा रोजगार व समाज में फैली कुर्तियों को दूर करना वह समाज की तरक्की के लिए हर संभव कोशिश करके समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करना व देश हित में काम करना और बहुत से अहम मुद्दों पर बात की इस मौके पर सागर जिला मीडिया प्रभारी जनाब शाहरुख मंसूरी साहब ने मंसूरी समाज सागर की तरफ से चल रहे मंसूरी समाज की फ्री कंप्यूटर शिक्षा के बारे में देवरी के लोगों को जानकारी दी,देवरी में ऑल इंडिया मंसूरी समाज नवगठित कमेटी मैं तहसील अध्यक्ष के पद पर अशफाक अहमद मंसूरी , उपाध्यक्ष पद पर शरीफ खान रंगरेज मोहल्ला, सचिव पद पर मुबीन खान संजय नगर, सह सचिव पद पर सलमान मंसूरी संजय नगर, खजान्ची वहीद मंसूरी संजय नगर,उप खजान्ची करीम मंसूरी संजय नगर, संगठन मंत्री आसिक मंसूरी कौशल किशोर वार्ड, उप संगठन मंत्री जमील मंसूरी गांधी वार्ड, यूनुस मंसूरी आनंदपुरा, डॉ. मुस्ताक मंसूरी आनंदपुरा, मुब्बू मंसूरी देवरी कुदरत मंसूरी देवरी, मोहसिन मंसूरी केसली,शारुप मंसूरी गौरझामर, को नियुक्त किया गया नवगठित कमेटी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को मंसूरी समाज की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*