देवरी कला। ग्राम डुगारिया में 1150 हेक्टेयर बंजर भूमि को हरा भरा जंगल बनाने वाले ग्रीन मैन की उपाधि से चर्चित रहने वाले, गौ रक्षा के लिए समर्पित समाजसेवी पंडित रजनीश मिश्रा का जन्मदिन अनूठे अंदाज से मनाया गया।
शनिवार को शाम को बीकेपी कॉलेज से जन्मदिन का काफिला नगर की मुख्य मार्ग से होते हुए निकाला गया। जगह जगह लोगों ने समाजसेवी पंडित रजनीश मिश्रा को फूल मालाएं पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। जन्मदिन जुलूस के काफिले में सैकड़ों की संख्या में वाहन शामिल हुए जिसके कारण बस स्टैंड से लेकर सिविल लाइन चौराहे तक सड़क पर जाम की स्थिति। वही वही पंडित रजनीश मिश्रा के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में उनके शुभचिंतकों मित्रों और चाहने वालों की भीड़ नगर और गांव गांव से उमड़ पड़ी। इसके बाद काफिला जय श्री राम होटल पहुंचा जहां लोगों ने केक काटा और बस बहारों से स्वागत किया। इस दौरान लोगों के लिए स्वरुचि भोज का आयोजन भी किया गया।
Leave a Reply