देवरी कला। एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं हाई स्कूल परीक्षा में देवरी क्षेत्र 5 प्रतिभावान बच्चों ने बाजी मार कर प्रदेश और जिले में देवरी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इन छात्र छात्राओं का सपना आईएएस एवं डॉक्टर और इंजीनियर बनना है। । जिसमें मध्य प्रदेश प्रदेश की टॉपर सूची में सरस्वती शिशु मंदिर देवरी की छात्रा गीतिमा बाजपेई एवं सरस्वती शिशु मंदिर गौरझामर के छात्र अंसार खान ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की है। वहीं जिले में प्रज्ञा पांडे स्वर्णम सोनी ने प्रथम एवं आसी पटेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया है।
देवरी कला। एमपी बोर्ड हाई स्कूल के कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में आठवें स्थान पर सफलता प्राप्त करने वाली सरस्वती शिशु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल देवरी की छात्रा एवं किसान की बेटी कुमारी गीतिमा बाजपेई 97 . 4 प्रतिशत प्राप्त कर देवरी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। किसान की बेटी गीतिमा ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं माता-पिता को देते हुए कहती हैं कि आगे चलकर यूपीएससी सिविल सर्विस के जरिए आईएएस बनना चाहती है । गीतिमा बताती हैं कि वह प्रतिदिन 3 से 4 घंटे नियमित पढ़ाई करके यह सफलता हासिल की है उन्होंने बताया कि जो विद्यालय में पढ़ाया जाता था वह घर पर जाकर रिपीट करती थी।
गीतिमा के पिता राजेश बाजपेई 4 एकड़ के लघु सीमांत किसान हैं और वर्तमान में मिडिल स्कूल सिंगपुर गंजन में अतिथि शिक्षक के रूप में पढ़ाते हैं उनकी मां शालिनी बाजपेई गृहणी हैं।
गांव का बेटा इंजीनियर बनना चाहता है :
अंसार खान पिता राशिद खान दसवीं में 97 . 4 0 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं अंसार ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल ग्राम पंचायत गौरझामर के गुरुजनों और माता-पिता को इस सफलता का श्रेय देना चाहते हैं और आगे पढ़ाई करके
इंजीनियर बनना है। अंसार के पिता किराना व्यापारी हैं।
प्रज्ञा पांडे कप्तान बनना चाहती हैं आईएएस:
सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल देवरी की कक्षा दसवीं की छात्रा प्रज्ञा पांडे ने 96.8% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मैं अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं विद्यालय के प्राचार्य अश्विनी पांडे को देते हुए कहती है कि उनका सपना यू पी एस सी के जरिए आईएएस बनना चाहती हैं। परीक्षा परिणाम आने के बाद प्राचार्य अश्वनी पांडे ने छात्रा प्रज्ञा पांडे के घर पहुंच कर उन्हें सफलता पर बधाई दी एवं मिठाई खिलाई।
स्वर्णिम सोनी: सरस्वती शिशु मंदिर गौरझामर की छात्रा स्वर्णम सोनी ने जिले में 96.8 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
डॉक्टर बनना चाहती है आशी:-
सरस्वती शिशु मंदिर हाई हाई सेकेंडरी स्कूल की छात्रा एवं किसान की बेटी आशी पटेल पिता प्रर्मेंद्र पटेल कक्षा दसवीं में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनके लिये 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। किसान की बेटी आसी पटेल आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहती हैं। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के गुरुजनों को देती हैं।
Leave a Reply